केदारनाथ यात्रा को लेकर एक्शन मोड में शासन-प्रशासन

केदारनाथ यात्रा को लेकर एक्शन मोड में शासन-प्रशासन

केदारनाथ यात्रा को लेकर शासन एक्शन मोड में आ गया है। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी यात्रा की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और लगातार यात्रा मार्ग में चल रहे कामों की रिपोर्ट अधिकारियों से ले रहे हैं। जिससे कि जो भी काम बचा हुआ है वह यात्रा शुरू होने से पहले पूरा हो जाये।

श्री केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क यात्रा मार्ग दुरुस्त हो इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग लगातार कार्यरत है। अपर सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन, विनीत कुमार ने सिरोबगड़ से गौरीकुंड तक सड़क मार्ग एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।

एक दिवसीय जनपद भ्रमण रुद्रप्रयाग पहुंचे अपर सचिव लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग से यात्रा मार्ग की रिपोर्ट लेते हुए सभी गतिमान कार्यों को यात्रा से पूर्व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संकरे मार्ग एवं जाम की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण स्थानों पर चल रहे सभी कार्य पूरे करने के साथ ही गौरीकुंड तक सड़क मार्ग चैड़ा करने के साथ ही पानी की निकासी के दृष्टिगत नालियों का निर्माण भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में जाम जैसी स्थिति पैदा न हो और श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सड़क में गतिमान पुल निर्माण एवं पैराफिट निर्माण के साथ ही इंटरलॉकिंग कार्यों को भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से यात्रा से पहले किसी भी हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं डामर एवं पेंटिंग संबंधित कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा।

श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं त्वरित गति से की जा रही हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में केदारनाथ धाम से गौरीकुंड यात्रा मार्ग तक डीडीआरएफ, वाईएमएफ, म्यूल टास्क फोर्स एवं सुलभ इंटरनेशल एवं एवं नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण मित्रों द्वारा यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में विषम कठिन परिस्थितियों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

भीमबली क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत करीब 50 कट्टे कुड़ा एकत्रित कर काम्पेक्टर सेंटर सोनप्रयाग भेजा गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में जो भी कूड़ा एवं प्लास्टिक कचरा पड़ा है उसकी सफाई अभियान तीव्र गति से किया जा रहा है तथा एकत्रित किए गए कचरे को निस्तारण हेतु घोड़े-खच्चरों के माध्यम से काम्पेक्टर सेंटर सोनप्रयाग भेजा रहा है। जिससे कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओंध्तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ एवं साफ सुधरा वातावरण उपलब्ध हो सके।

उधर, यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में सोनप्रयाग में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत डीडीएमए द्वारा बैरिकेटिंग व पेंटिंग का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग में जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग ऊबड-खाबड़ हो गया है उनमें पेंचवर्क का कार्य किया जा रहा है तथा संवेदनशील क्षेत्रों में बर्फवारी के कारण जिन स्थानों में रेलिंग क्षतिग्रस्त हुई हैं उन स्थानों में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेलिंग दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं उन स्थानों पर दीवार लगाने का कार्य भी त्वरित गति से किया जा रहा है।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this