प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10021 हो गया है, जिनमें से 6301 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 3547 मामले एक्टिव हैं, जबकि 134 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 39 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों की रफ्तार ने शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को बड़ी चिंता में डाल दिया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,000 की संख्या के पार पहुंच गया है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इनमें से पांच हजार केस पिछले 19 दिन में सामने आए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10021 हो गया है, जिनमें से 6301 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 3547 मामले एक्टिव हैं, जबकि 134 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 39 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
सोमवार को कोरोना के 389 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 178 मामले हरिद्वार, 110 केस ऊधमसिंहनगर, 41 केस देहरादून, 25 केस नैनीताल, दस केस पिथौरागढ़, सात केस टिहरी, छह-छह केस अल्मोड़ा और चमोली, तीन केस चंपावत, दो केस उत्तरकाशी, एक केस रुद्रप्रयाग का है। राज्य में सोमवार को 167 लोग ठीक होकर डिस्चॉर्ज हुए। हालांकि इलाज के दौरान नौ की मौत हो गई।
अगर आंकड़ों की बात करें तो उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 80 दिन में 1000 पर पहुंचा था लेकिन 69 दिन में कोरोना के 9000 केस सामने आए। पहले 5000 केस के लिए जहां 130 दिन लगे वहीं अगले 19 दिनों में ही 5000 और केस सामने आ गए।
ऐसे बढ़ता गया कोरोना का ग्राफ
पहला केस 15 मार्च, 2020
1000 केस 02 जून, 2020 80वां दिन
2000 केस 17 जून, 2020 95वां दिन
3000 केस 03 जुलाई, 2020 111वां दिन
4000 केस 14 जुलाई, 2020 122वां दिन
5000 केस 22 जुलाई, 2020 130वां दिन
6000 केस 26 जुलाई, 2020 134वां दिन
7000 केस 30 जुलाई, 2020 138वां दिन
8000 केस 04 अगस्त, 2020 143वां दिन
9000 केस 08 अगस्त, 2020 147वां दिन
10000 केस 10 अगस्त, 2020 149वां दिन
रूट फॉर उत्तराखंड के अनूप नौटियाल के मुताबिक, राज्य में कोरोना के टेस्ट करने की रफ्तार में तेजी आई है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि उत्तराखंड में पांच महीने में लगभग दो लाख लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं। पहले 100 दिनों में 50000 लोगों का टेस्ट किया गया। अगले 25 दिन यानी 17 जुलाई, 2020 तक यह संख्या 1 लाख पहुंच गई। इसके बाद अगले 13 दिन यानी 20 जुलाई तक 50 हजार और लोगों के टेस्ट किए गए। 10 अगस्त यानी 149वें दिन तक राज्य में 2 लाख लोगों का परीक्षण किया गया है। यानी पहले 125 दिन में जहां एक लाख लोगों के टेस्ट हुए वहीं अगले एक लाख टेस्ट के लिए महज 24 दिन का समय लगा। यानी टेस्टिंग की रफ्तार में पांच गुना तेजी आई।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *