उत्तराखंड के 6 जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर और पौड़ी में ही कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और चमोली में कोरोना को कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है।
लॉकडाउन के बावजूद उत्तराखंड के कई इलाकों में कोरोना संदिग्धों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में 35 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 176 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं 45812 लोगों को उनके घरों अथवा दूसरे संस्थानों में क्वारेंटाइन किया गया है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 18 मामले देहरादून से सामने आए हैं। इसे कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार दूसरे राज्यों की तर्ज पर कोरोना पॉजिटिव केस वाले छह जिलों को पूरी तरह सील करने जैसा फैसला ले सकती है। सूत्रों की मानें तो शीर्ष स्तर पर इस फैसले को लेकर मंत्रणा हुई है। राज्य सरकार अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है। अगर अगले कुछ दिन में कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो सरकार इस संबंध में फैसला ले सकती है।
दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सरकारों ने सख्त कदम उठाया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में चिन्हित हॉट स्पॉट को 14 अप्रैल तक और दिल्ली सरकार ने राजधानी के 21 हॉट स्पॉट को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया। दोनों ही राज्यों के इन इलाकों में कोई घर से बाहर तक नहीं निकल सकता है। इस दौरान यहां कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध रहेंगे। उधर, मध्य प्रदेश सरकार ने भी तीन जिलों इंदौर, भोपाल और उज्जैन की सीमाएं सील कर दी हैं।
उत्तराखंड के पांच जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर और पौड़ी में ही कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और चमोली में कोरोना को कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है।
किन जिलों में कितने पॉजिटिव
अल्मोड़ा – 01
देहरादून – 18
हरिद्वार – 03
नैनीताल – 08
पौड़ी – 01
उधमसिंहनगर – 04
दरअसल, इन छह जिलों में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में शुरुआती दौर में कोरोना के मामले काफी कम थे, लेकिन तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों में संक्रमण के चलते स्थिति बिगड़ गई और तेजी से कोरोना वायरस उनके संपर्क में आने वाले लोगों में भी फैला।
प्रभावित जिलों में अब तक सील किए गए इलाके
देहरादून : भगत सिंह कॉलोनी, कारगी ग्रांट, डोईवाला केशव बस्ती, झबरावाला, लक्खीबाग
हरिद्वार : रुड़की में पनियाला कलियर, मंगलौर का मलकपुर मोहल्ला
नैनीताल : हल्द्वानी में लाइन नंबर 16 व 17, नई बस्ती, मलिक का बगीचा
अल्मोड़ा : रानीखेत में कुरेशियन मोहल्ला
ऊधमसिंह नगर : गुज्जर खत्ता
यह भी देखें – उत्तराखंड में 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ेगा लॉकडाउन! मंत्री-विधायकों का वेतन 30 फीसदी कटेगा
यूपी का नियम, छह केस मिलने पर इलाका होगा सील
उत्तर प्रदेश के पंद्रह जिलों में उन क्षेत्रों को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां छह या उससे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। दरअसल, यूपी में यह आंकड़ा नहीं है कि प्रदेश में कुल कितने हॉट स्पॉट हैं? यहां जिला प्रशासन को कोरोना के मरीजों की संख्या के आधार पर तय करने का अधिकार दिया गया है। पंद्रह जिलों के अलावा किसी अन्य जिले में मरीजों की संख्या छह या उससे अधिक मिलती है तो इसी व्यवस्था के अनुसार संबंधित डीएम अपने जिले के हॉट स्पॉट चिन्हित कर सील की कार्यवाही अमल में ला सकता है।
क्या होती है सीलिंग की कार्रवाई
सीलिंग यानी पूर्ण लॉकडाउन वाले इलाकों में ज्यादा सख्ती बरती जाती है। पूर्ण लॉकडाउन को लेकर राज्यों में अलग- अलग व्यवस्थाएं हो सकती हैं। इसका निर्धारण स्थानीय आवश्यकताओं को देखते हुए किया जा सकता है। सीलिंग के बाद इमरजेंसी के अतिरिक्त किसी हाल में घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। निजी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। जरूरी चीजों की घरों पर ही आपूर्ति कराई जाएगी। सील क्षेत्र के प्रत्येक घर की सूची बनाकर सघन जांच की जाएगी और हर घर को सैनिटाइज कराया जाएगा।
3 comments
3 Comments
3 महीने सरकार देगी पीएफ का योगदान, उत्तराखंड के 74 हजार कामगारों को फायदा - Hill-Mail | हिल-मेल
April 9, 2020, 11:16 am[…] […]
REPLYहरिद्वार के ज्वालापुर में कोरोना पॉजिटिव मिले दो जमाती, हजारों लोग क्वारंटीन - Hill-Mail | हिल-मेल
April 9, 2020, 12:12 pm[…] […]
REPLYलॉकडाउन बढ़ाने से पहले उत्तराखंड के अंदर फंसे लोगों को एक दिन की छूट देने की तैयारी! - Hill-Mail | हिल-मेल
April 9, 2020, 7:06 pm[…] […]
REPLY