बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग में अब तक कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है। हालांकि अल्मोड़ा से एक, चंपावत से 11, देहरादून से 39, हरिद्वार से 46, नैनीताल से 20 और ऊधम सिंह नगर से 39 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।
उत्तराखंड में अभी तक कोरोना संक्रमण के 35 मामले सामने आए हैं। इनमें से पांच लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य सरकार के लिए राहत की बात यह है कि मैदानी इलाकों की तुलना में पहाड़ी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले न के बराबर हैं। हालांकि इन सभी जगह पूरी सतर्कता बरती जा रही है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जा रहा है, ताकि पहाड़ों में कोरोना के वायरस को फैलने से रोका जा सके।
उत्तराखंड के 13 जिलों में से देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में कोरोना के ज्यादा मामले मिले हैं। अल्मोड़ा और पौड़ी में एक-एक केस सामने आया है। इनमें पौड़ी में एकमात्र मामला कोटद्वार में सामने आया था, वह भी अब ठीक हो चुका है। वहीं बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग में अब तक कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है। बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग में 9 अप्रैल को कोई भी संदिग्ध केस सामने नहीं आया। हालांकि अल्मोड़ा से एक, चंपावत से 11, देहरादून से 39, हरिद्वार से 46, नैनीताल से 20 और ऊधम सिंह नगर से 39 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।
यह भी देखें – लॉकडाउन बढ़ने से पहले उत्तराखंड के अंदर फंसे लोगों को मिल सकती है एक दिन की छूट!
राज्य में अब तक 14 इलाके हॉटस्पॉट घोषित
राज्य में 240 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा 1637 लोग विभिन्न संस्थानों में क्वारेंटाइन किए गए हैं। 42450 लोगों को ऐहतियातन घरों में क्वारेंटाइन किया गया है। उत्तराखंड में 14 इलाके कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा छह इलाके देहरादून के हैं। यहां भगत सिंह कॉलोनी, कारगी ग्रांट, डोईवाला केशव बस्ती, झबरावाला, लक्खीबाग और मुस्लिम कॉलोनी को सील किया गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा के रानीखेत में कुरैशियन मोहल्ला, हरिद्वार में गैंडीखाता गुर्जर बस्ती, रुड़की में पनियाला कलियर, मंगलौर का मलकपुर मोहल्ला और ज्वालापुर में पांवधोई शामिल है। नैनीताल के हल्द्वानी में लाइन नंबर 16 व 17 नई बस्ती, मलिक का बगीचा और बनभूलपुरा तथा ऊधम सिंह नगर का गुज्जर खत्ता शामिल हैं।
कहां कितने मामले
देहरादून – 18
हरिद्वार – 03
नैनीताल – 08
ऊधम सिंह नगर – 04
अल्मोड़ा -01
पौड़ी -01
हॉटस्पॉट इलाकों में कड़ी निगरानी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के जो 35 मामले पॉजिटिव आए हैं, उनमें से 28 या तो तबलीगी जमात से जुड़े हैं या इन लोगों के संपर्क में आए हैं। यही प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। राज्य के डीजीपी की जमातियों को खुद से सामने आकर अपनी जानकारी देने की सख्त हिदायत देने के बाद कई लोग सामने आए हैं, हालांकि अभी यह आशंका है कि कई लोग सामने नहीं आ रहे हैं। फिलहाल जहां कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, उन इलाकों को सील किया जा रहा है। संक्रमित क्षेत्र चिन्हित होने के बाद इन इलाकों में व्यापक स्तर सर्विलांस, सैनिटाइजेशन और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सर्विलांस टीम सबसे पहले उन लोगों को ट्रेस कर रही है, जो कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हैं। उनके परिवार के सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण हैं तो तत्काल जांच और परीक्षण के बाद उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
कोरोना योद्धाओं का फ्री इलाज कराएगी सरकार
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव कार्यों में लगे सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों (संविदा, आउटसोर्स आदि) एवं सभी कोरोना वारियर्स अगर संक्रमित होते हैं तो उनके उपचार का व्यय राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। उनके जीवन की क्षति होने पर उनके आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से सीधे 10 लाख रूपये की राहत/सम्मान राशि के दी जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर यह फैसला किया गया है।
1 comment
1 Comment
दिल्ली से ब्रेन सर्जरी करा उत्तराखंड लौटे युवक की मौत, कोरोना के डर से मचा हड़कंप - Hill-Mail | हिल-मेल
April 10, 2020, 11:25 am[…] […]
REPLY