उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत के कार्यभार संभालने के बाद से ही मंत्रियों के नामों पर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। बातें भी दोनों तरह की हो रही है। पुराने मंत्रिमंडल को रीपीट किया जा सकता है जबकि कुछ सियासी जानकार चौंकाने वाले नामों की बात कर रहे हैं।
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पदभार संभालने के बाद अपना सचिव नियुक्त कर दिया है। अगले कुछ दिनों में सीएम सचिवालय में कई और अधिकारियों को इधर-उधर किया जा सकता है। अब सबकी नजरें नए मंत्रिमंडल के गठन पर हैं। बताया जा रहा है कि शाम पांच बजे तीरथ सिंह कैबिनेट आकार ले सकता है। शाम को शपथग्रहण हो सकता है।
सूत्रों की मानें तो सीएम के नाम की तरह ही मंत्रिमंडल में भी बड़ा हेरफेर देखने को मिल सकता है। हालांकि कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि नाराजगी न हो इसके लिए खाली पदों को ही भरा जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में असंतोष और नाराजगी की बातों को देखते हुए मंत्रिमंडल में कुमाऊं मंडल को तवज्जो मिल सकती है।
उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत के सचिव बने शैलेश बगोली, अरुणेंद्र सिंह को अपर सचिव का जिम्मा
अगले साल होने वाले चुनावों को देखते हुए महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी बढ़ने की संभावना है। सीएम रावत ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद शपथ दिलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि पिछले मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को नए मंत्रिमंडल में भी शामिल किया जा सकता है। त्रिवेंद्र सरकार में जो तीन मंत्री पद रिक्त थे, उसे तीरथ के नए मंत्री भर सकते हैं।
इन्हीं तीन पदों को लेकर पूरा जोर है। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अचानक त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को सीएम पद देने के बाद से कई तरह की तुलना भी होने लगी है। पिछले मंत्रिमंडल में राज्य के 13 जिलों में से महज पांच जिलों को ही मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिला हुआ था।
अब बाकी छूट रहे जिलों उत्तरकाशी, चमोली समेत अन्य जगहों के तीन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।
1 commentहरिद्वार में हर की पैड़ी पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं पर की फूलों की वर्षा
1 Comment
बंशीधर भगत को कैबिनेट में मिल सकती है जगह, मदन कौशिक अगले अध्यक्ष, औपचारिक ऐलान बाकी - Hill-Mail | हिल-मेल
March 12, 2021, 11:55 am[…] […]
REPLY