विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर अगले एक-दो महीने में आ सकती है। कुछ लोग कोरोना की तीसरी लहर आने की वजह डेल्टा प्लस वेरिएंट को बता रहे हैं। भारत के बाद यह यूरोप और अमेरिका में भी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने विभागों को अलर्ट किया है।
देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक नियंत्रण में दिख रही है पर वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि वह नए-नए रूप में आने लगा है। ऐसा ही कोरोना का वेरिएंट डेल्टा प्लस गंभीर खतरे के रूप में चुनौती दे रहा है। उत्तराखंड में अभी डेल्टा प्लस का कोई केस नहीं आया है पर दूसरे राज्यों में जिस तेजी से मरीज बढ़े हैं वह राज्य के लोगों के माथे पर भी बल दे रहा है।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी डेल्टा प्लस वेरिएंट की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा की ओर से सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ फैल रहा है।
- इससे संक्रमण तेजी से बढ़ता है और संक्रमित व्यक्ति के फेफड़ों को वायरस ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।
- नए वेरिएंट की रोकथाम व नियंत्रण के लिए वर्तमान में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जो गतिविधियां संचालित की जा रही हैं उन्हें और सृदृढ़ किया जाए
- कोविड-19 व अन्य संक्रमणों से होने वाले लक्षण/बीमारी वाले व्यक्तियों की पहचान समय पर की जाए।
- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए।
- निगरानी तंत्र को और मजबूत किया जाए। कोरोना जांच की सुविधा में तेजी लाई जाए।
- मरीजों के इलाज के लिए सभी कोविड चिन्हित अस्पतालों, जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
उत्तराखंड सरकार कोरोना की दूसरी लहर के समय पैदा हुआ ऑक्सीजन संकट को देखते हुए आगे की तैयारियों में जुटी हुई है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ के जिला अस्पतालों सहित हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट एवं कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों का वर्चुअली लोकार्पण एवं एक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का शिलान्यास किया।
आज बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ के जिला अस्पतालों सहित हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट एवं कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून में Oxygen Generation Plants का वर्चुअली लोकार्पण एवं एक Oxygen Generation Plant का शिलान्यास किया।
इनके द्वारा प्रतिदिन 4.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। pic.twitter.com/kloKRxkbfu
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) June 26, 2021
सीएम ने बताया कि इनके द्वारा प्रतिदिन 4.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। CHC स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट्स लगाये जा रहे हैं। अभी राज्य में 17 ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील हैं, जबकि 17 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य चल रहा है। इसके अलावा 11 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। राज्य के अस्पतालों में 5675 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर तथा 14349 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। 2494 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर तथा 6231 ऑक्सीजन सिलेंडर जल्द राज्य को मिलने वाले हैं।
टोक्यो की तैयारी है… सुखविंदर की आवाज में गाया ओलंपिक सॉन्ग मचा रहा धूम, दिख रहे उत्तराखंड के बच्चे
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *