उत्तराखंड में कोरोना केस से स्थिति भयावह होती जा रही है। हर कोई अपनी जान बचाने की जुगत में लगा है। ऐसे में उत्तराखंड पुलिस के जवान जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। पिछले 10 दिनों में दवाइयों, ऑक्सीजन, प्लाज्मा, राशन आदि जरूरी सेवाओं की आपूर्ति पुलिस के देवदूत कर रहे हैं।
बहुत मुश्किल वक्त चल रहा है। कोरोना के कहर से लोग दम तोड़ रहे हैं। कुछ इंसान तो अपनी जान बचाने के लिए अपनों का अंतिम संस्कार भी करने से पीछे हट रहे हैं। जब हाल ऐसे हैं तो गरीबों और उन बेसहारा लोगों का क्या होगा जो हर रोज कमाकर खाते थे। लॉकडाउन, कर्फ्यू, पाबंदियां हैं तो अब उनके चूल्हे कैसे जलते थे? कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें इन सबकी फिक्र है। जी हां, धन्यवाद करिए उत्तराखंड पुलिस के उन जांबाज वीरों का, जो अपनी जान पर खेलकर इंसान की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं।
कोरोना के खिलाफ मानव सेवा के लिए उत्तराखंड पुलिस ने मिशन हौसला शुरू किया है। पिछले 10 दिनों में ही इस पहल का जबरदस्त रिस्पांस आया है। पुलिस 24 घंटे मदद करने वालों और मदद मांगने वालों के साथ मिलकर सेवा में जुटी है। जरूरतमंदों को दवाइयां, ऑक्सीजन, प्लाज्मा, राशन सहित हर जरूरी सेवा उपलब्ध करा रही है।
विदेश से सीधे कोरोना वैक्सीन खरीदने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार, केंद्र से कहा रोज 1 लाख डोज चाहिए
मिशन हौसला के तहत 10 दिनों में 4300 से ज्यादा फोन कॉल प्राप्त हुए। इनमें ज्यादातर लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पताल में बेड, प्लाज्मा डोनेशन, ऐंबुलेंस की सुविधा के लिए था। 1200 से ज्यादा लोगों को खाने-पीने की चीजें, 37 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार भी उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने किया।
देहरादून में कोरोना संक्रमित के शव को जब स्वजन अस्पताल में छोड़ गए और जब नेहरु कॉलोनी थाना पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने पर आने से मना कर दिया, तब पुलिस ने उस मृत शरीर का अंतिम संस्कार किया। संस्कार-सेवा और मानवीय गुणों के ऐसे उच्च आदर्श वाले पुलिस को हृदय से सलाम! pic.twitter.com/Of3pHZfltE
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 11, 2021
यही नहीं, मिशन हौसला के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पौड़ी गढ़वाल के प्रत्येक थाने में “कम्युनिटी बास्केट” लगाया गया है। कोई भी व्यक्ति जरूरतमंदों की मदद करना चाहता है, तो वह इसमें राशन, फल, सब्जी, दवाई आदि दे सकता है। पुलिसकर्मी उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे।
#मिशन_हौसला के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु पौड़ी गढ़वाल के प्रत्येक थाने में “कम्युनिटी बास्केट” लगाया गया है। कोई भी व्यक्ति जरूरतमंदों की मदद करना चाहता है, तो वह इसमें राशन, फल, सब्जी, दवाई आदि दे सकता है। पुलिसकर्मी उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे।
#UttarakhandPolice pic.twitter.com/N7hcSUibff— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 10, 2021
यह तस्वीर देख आप पुलिस के इन जवानों को सैल्यूट करेंगे। कोरोना काल में मिशन हौसला के तहत एक फोन पर थाने के वाहन से समय से ऑक्सीजन सिलेंडर घर पर पहुंचाया। नैनीताल पुलिस ने फोन करने वाले युवक के पिता की जान बचाई।
#मिशन_हौसला के तहत बेटे के अनुरोध पर थाने के वाहन से समय से ऑक्सीजन सिलेंडर उनके घर पर पहुंचा कर नैनीताल पुलिस ने बचाई पिता की जान।#UttarakhandPolice #MitrPolice @ANI @aajtak @ABPNews @News18_UK pic.twitter.com/hc1gweV1vo
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 10, 2021
मिशन हौसला के तहत उत्तरकाशी पुलिस थाना पुरोला के बाद कोविड कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए बड़कोट, नोगांव व तहसील चिन्यालीसौड़ मैं दिचली व गमरी पट्टी क्षेत्र में 4 एम्बुलेंस आवंटित की गई हैं, जिससे जल्दी से लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा सके।
मिशन हौसला के अंतर्गत जीवनरक्षक दवाएं, ऑक्सीजन, प्लाज्मा, राशन आदि मदद जरूरतमंदों तक पहुंचाने में पुलिस का सहयोग करने वालों को मिशन हौसला उत्तराखंड पुलिस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *