उत्तराखंड में पिथौरागढ़ और चमोली में प्राकृतिक आपदाओं के बाद अब टिहरी जिले में आज तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। हाइवे की सुरक्षा दीवार ही मकान के ऊपर आ गिरी, जिसमें तीन लोग दबे हैं। उन्हें बचाने के लिए अभियान जारी है पर खबर लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिल सकी थी।
उत्तराखंड के टिहरी जिले से आज सुबह एक दुखद खबर आई। यहां तड़के नरेंद्रनगर कुंजापुरी के पास खेड़ा गाड़ गांव में ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे यानी एनएच 94 की सुरक्षा दीवार मकान के ऊपर आ गिरी। मलबे में भाई-बहन समेत तीन लोग दबे हैं। उन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं। एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन मौके पर है। एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोट आई है।
बताया जा रहा है कि आज तड़के जब सभी सो रहे थे तो खेड़ा गाड़ गांव में करीब 20 मीटर का पुश्ता यानी सुरक्षा दीवार धर्म सिंह के दो मंजिला मकान के ऊपर आ गिरी। धर्म सिंह को हल्की चोट आई है जबकि उनका एक बेटा, बेटी समेत तीन लोग मलबे में दब गए।
पढ़ें- उत्तराखंड में लगातार भूस्खलन, कई जगहों पर मलबे से हाइवे बंद
स्थानीय लोगों ने राजमार्ग के अधिकारियों और काम करने वाले लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि हादसे का जिम्मेदार कौन होगा। कुछ लोगों ने दीवार में कम गुणवत्ता का सामान इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
उधर, ऋषिकेश गंगोत्री हाइवे नरेंद्रनगर और आगराखाल के बीच चट्टान टूटने से बंद हो गया है। यातायात को डायवर्ट किया गया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *