भाजपा सरकार ने गली – मौहल्ले में खोले नशे के बाजार : विरेंद्र पोखरियाल

भाजपा सरकार ने गली – मौहल्ले में खोले नशे के बाजार : विरेंद्र पोखरियाल

कांग्रेस से देहरादून नगर निगम में मेयर पद के प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने कहा है कि वह दून के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है और मेयर बनने के बाद दून का व्यापक स्तर पर जन भावनाओं के अनुरूप विकास किया जायेगा। उन्होंने जनता से वादा किया है कि वह देहरादून की दशा और दिशा को बदलने का व्यापक स्तर पर काम करेंगें। उन्होंने कहा कि टैक्स की पैमेंट में दस प्रतिशत की छूट दूनवासियों को दी जायेगी।

देहरादून में जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे ही कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। राजधानी देहरादून में विभिन्न वार्डों में जन संपर्क अभियान के चलते आयोजित जन सभाओं को संबोधित करते हुए विरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि सामूहिक प्रयास से बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण को कम करने को लेकर प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज नशा गली गली में बिक रहा है और नशे के चंगुल में आए युवाओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि कभी दून जैसे शहर में नशामुक्ति केंद्र ही नहीं होते थे लेकिन आज इन केंद्रों की बाढ़ आई हुई है। नशे को खत्म करने के लिए काम किया जायेगा।

इस अवसर पर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गली गली मौहल्ले मौहल्ले में नशे के बाजार गर्म कर दिये है जिसमें युवा पीढ़ी फंसती जा रही है। उन्होंने कहा कि दून का व्यापक स्तर पर समग्र विकास किया जायेगा और वहीं अब तक नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों की भाजपा शासनकाल में जो अनदेखी की गई है और उन सभी में विकास कर आदर्श वार्ड बनाने का कार्य किया जायेगा और वार्ड के निवासियों को विकास की समुचित सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमें नशे के खिलाफ एक लड़ाई यहीं से आगे बढ़ानी होगी।

इस अवसर पर उन्होंने आर्डिनेंन्स फैक्ट्री रायपुर में पहुंचकर वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच जनसम्पर्क किया और दून के समुचित विकास के लिए कांग्रेेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने वार्ड तीन रांझावाला, वार्ड 66 रायपुर में संयुक्त रूप से व्यापक स्तर पर जन संपर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए क्षेत्रवासियों से वोट मांगे।

इस अवसर पर उन्होंने वार्ड 68 तुनवाला, मियांवला जनसभा की और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की स्थानीय लोगों से अपील की और कहा कि देहरादून सहित सभी वार्डों का व्यापक स्तर पर विकास किया जायेगा। उन्होंने वार्ड 67 मोहकमपुर व वार्ड 64 नेहरू ग्राम में जनसभा करते हुए क्षेत्रवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने वार्ड 65 डोभाल चौक, वार्ड 63 लाडपुर, वार्ड 62 ननूरखेड़ा, छह नम्बर पुलिया में जनसंपर्क एवं बैठकें आयोजित कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की और इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विरेन्द्र पोखरियाल को अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद दिया। वहीं दूसरी ओर पदयात्रा और चुनावी बैठकों में कांग्रेस के प्रत्याशी आज पूरे फॉर्म में नजर आए।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, हीरा सिंह बिष्ट, मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व विधायक राजकुमार, महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी, अभिनव थापर, अनिल क्षेत्री, विनीत प्रसाद भट्टू, मदन लाल, सौरभ ममगांई, महेश जोशी, महावीर सिंह रावत, सूरत सिंह नेगी, सिद्धार्थ पोखरियाल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी बडी संख्या में उपस्थित रहे।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this