उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद (घन्ना भाई) अब हमारे बीच नहीं रहें। उन्होंने इंद्रेश अस्पताल में अंतिम सांस ली।
हास्य कलाकार घनानंद का इलाज देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में चल रहा था वह पिछले चार दिन से वेंटिलेटर पर थे।
उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार घन्ना भाई का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ। उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई।
घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से की थी। 1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम भी दिए।
आवाज सुनो पहाड़ों की कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक बलबीर सिंह पंवार और संयोजक नरेंद्र रौथाण ने बताया कि घन्ना भाई को पूर्व में पेसमेकर लगाया गया था। उसके बाद से वह अस्पताल में नियमित तौर पर हृदय संबंधी जांच करा रहे थे।
कुछ दिन पूर्व घनानंद भाई की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें यूरिन में ब्लड आने की समस्या हुई। सामान्य जांच के लिए वह अस्पताल पहुंचे, जहां रक्त चढ़ाने के बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया।
आज लंबी बीमारी के बाद देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
ओम शांति।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *