हिल-मेल उत्तराखंडी प्रबुद्ध प्रवासियों को लेकर पिछले कई वर्षों से होली व दीपावली के अवसर पर उत्तराखंडी मिलन समारोह का आयोजन करता रहता है। इस बार भी दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की कई प्रबुद्ध हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उत्तराखंड के हर क्षेत्र के जाने माने लोगों ने एक दूसरे के साथ बातें साझा की।
पिछले कई सालों से हिल-मेल उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर होली व दीपावली के अवसर पर मिलन समारोह आयोजन करता रहता है। इस साल भी 23 मार्च को उत्तराखंड के प्रबुद्ध प्रवासियों को लेकर दिल्ली में समारोह का आयोजन किया गया। इस बार उत्तराखंडी मिलन समारोह का आयोजन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर पर आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखंड की कई प्रबुद्ध हस्तियों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, भारतीय अंतरिक्ष संघ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट, दक्षिण कमांड के पूर्व जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह, जीबी पंत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान, सी डॉट काम के सीईओ डॉ राजकुमार उपाध्याय, अस्टिंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर वाइस मार्शल राजेश भंडारी, प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव अमित नेगी, प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगेश घिंडियाल, पेट्रोलियम मंत्रालय में संयुक्त सचिव आशीष जोशी, संयुक्त सचिव नीरज सेमवाल, दिल्ली सरकार में अधिकारी अजय बिष्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव राघव लांगर, स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव ज्योति खैरवाल, विवेक जोशी, नीतेष झा, राधिका झा, अमित घोष, आदित्य मंमगाई, इंडिया फाउंडेशन के डारेक्टर शौर्य डोभाल, प्रोफेसर अशोक डिमरी, प्रोफेसर एमपीएस बिष्ट, मेरठ के डीआईजी कलानिधि नैथानी, लोकसभा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग अग्रवाल, पर्यावारण एवं वन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अरविंद नौटियाल, मेजर जनरल वीके त्रिपाठी, ब्रिगेडियर अजय सिंह पुंडीर, ब्रिगेडियर मनोज खर्कवाल, सैनिक स्कूल घोडाखाल के प्रिसिपल ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल, कर्नल आशीष कंडवाल, कर्नल अमित बिष्ट, ले कर्नल हरी दत्त पोखरीयाल, मेजर गोरकी चंदोला, मेजर अकिंत बिष्ट, कैप्टेन सौरभ भट्ट, प्रेम सिंह बिष्ट, कैप्टेन गुलाब सिंह, कमांडाट दीपक बडोला, गृह मंत्रालय में उप निदेशक मोहन सिंह बिष्ट, सहायक कमांडाट बिपिन सिंह रावत, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ राजेश भट्ट, नीति आयोग में सलाहकार सुरेंद्र मेहरा, डॉ राहुल चंदोला, भरत सिंह, रवींद्र जोशी, आरसी जोशी, एडवोकेट कुलदीप परिहार, ट्राइडेंट टेकलैब्स के संस्थापक सुकेश नैथानी, एमके इंफोसिस्टमस के प्रबंध निदेशक मनोज सिंह बिष्ट, उद्यमी रमेश शर्मा, विवेक नेगी, आज तक के सीनियर एडिटर मनजीत नेगी, ओपी डिमरी, विकास पोखरियाल, हिल-मेल के संपादक वाई एस बिष्ट समेत रक्षा-सुरक्षा और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया।
उत्तराखंडी भोज का आयोजन हिल-मेल ने 127 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) इको गढ़वाल राइफल्स के सहयोग से पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर पर किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, इन गीतों ने प्रवासी उत्तराखंडियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐसे आयोजन करके हम उत्तराखंड की समस्याओं को लेकर चर्चा करते है और उन समस्याओं का कैसे समाधान हो उन पर विचार विमर्श करते हैं। इसके अलावा हम देवभूमि की संस्कृति को बचाने का भी प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर टीए बटालियन के सीओ कर्नल प्रत्युल थपलियाल द्वारा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अनिल बलूनी, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
उत्तराखंडी मिलन कार्यक्रम के दौरान दीर्घायु, गौमुख डायरी और हिमालयन थ्रियेड द्वारा पहाड़ी उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें उत्तराखंड के आर्गेनिक उत्पाद और उनसे बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी लोगों को पहाड़ का अरसा और हिल-मेल पत्रिका भेंट की गई। इस कार्यक्रम में आने के लिए हिल-मेल द्वारा सभी प्रबुद्ध लोगों को धन्यवाद दिया गया।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *