सीएम व बाल संरक्षण आयोग से लगाई कार्यवाही की गुहार, पुलिस पर नेता के करीबी को बचाने का आरोप
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कहीं सुनवाई न होने के बाद अब पीड़िता की मां ने सीएम व बाल संरक्षण आयोग को पत्र लिखकर न्याय मांगा है। मामले में पुलिस पर आरोप है कि वह नेता के करीबी आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।
मामला राजपुर थाना क्षेत्रांर्तगत जाखन क्षेत्र का है। यहंा एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तराखंड को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की मां ने पत्र में लिखा कि उनकी बेटी, जो कक्षा 6 की छात्रा है। जिसकी उम्र लगभग 12-13 वर्ष है। उनकी नाबालिग बेटी के साथ भाजपा नेता के परिचित अर्जुन नामक युवक ने दुष्कर्म किया। घटना उस समय घटी जब आरोपी अर्जुन बच्ची के घर आया और उसका मुंह दबाकर ट्यूबवेल के पास ले गया।
आयोग को लिखे पत्र में कहा गया है कि घटना के बाद जब परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। काफी प्रयासों के बाद मामला दर्ज हुआ। लेकिन पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट नहीं दिखाई जा रही और न ही उचित कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता की मां का आरोप है कि राजपुर थाना पुलिस ने खाली कागज पर उनके हस्ताक्षर करवाए और कहा कि माफीनामा मिल जाएगा। जिससे मामला समाप्त हो जाएगा। इस तरह से न्याय मिलने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *