मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लैंसडाउन क्षेत्र का दौरा किया। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। जिसमें सबसे ज्यादा मोटर मार्ग और पानी के लिए पंपिग पेयजल योजनाएं थी। मुख्यमंत्री ने अमर शहीद जनरल स्व. बिपिन सिंह रावत सहित समस्त वीर सैनिकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी द्वारा आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद पौड़ी के अंतर्गत लैंसडाउन क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय पटोटिया नैनीडांडा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास परक योजनाओं की सौगात दी गई। उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं के अंतर्गत लगभग 90 करोड़ की लागत की धनराशि के 15 योजनाओं का शिलान्यास तथा 2 योजनाओं का लोकार्पण किया गया तथा कई विकास योजनाओं की घोषणा की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 5 महिलाओं को महालक्ष्मी किट एवं 10 स्वयं सहायता समूह को चैक वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय स्थित मंदिर परिसर में माथा टेका। उन्होंने कार्यक्रम स्थल परिसर में स्थापित विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण कर उत्पादन एवं योजनाओं की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अमर शहीद जनरल स्व. बिपिन रावत सहित समस्त वीर सैनिकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जनरल बिपिन रावत हमेशा एक अभिभावक की भांति व्यक्तिगत रूप में उनका मार्गदर्शन करते थे। एक सैनिक पुत्र की भांति उन्होंने बहुत सारी योजनाएं उनके साथ बनाई हुई थी। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत के लिए राष्ट्रसेवा और राज्यहित सर्वोपरि था, उनका एक सपना था कि हमारा उत्तराखंड एक विकसित उत्तराखंड बने। कहा कि आज हम सभी एक प्रण लें कि हम जनरल स्व. बिपिन रावत के सपनों का प्रदेश बनाने में कोई कौताई नहीं करेंगे, उनके सपनों को पूरा करेंगे। कहा कि विकसित और सशक्त उत्तराखंड का निर्माण ही जनरल बिपिन रावत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जनपद में विभिन्न विकास योजनाओं के तहत लगभग 90 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है और ये सभी विकास कार्य आपके आर्शीवाद से सम्भव हो पा रहे है। कहा कि उनके द्वारा चार माह के कार्यकाल में 500 से भी अधिक ऐसे फैसले लिये जा चुके हैं, जिनका सीधा सरोकार जनता और राज्य के विकास से है। कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास और शुभारम्भ किया है, वह क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि आज केन्द्र की सरकार बहुत सी योजनाएं मोदी के नेतृत्व में चल रही हैं, जिनमें ऑल वेदर रोड़, चारधाम की योजनाएं, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन आदि अनेक योजनाएं चल रही है, हर क्षेत्र में काम हो रहा है। कहा कि हम प्रदेश को लगातार आगे बढ़ाने में प्रयासरत है। कहा कि राज्य सरकार ने महालक्ष्मी किट योजना प्रारम्भ की गई है, जिसके तहत गरीब रेखा से नीचे जीवन जीने वाली महिलाओं के बच्चे होने पर भरण पोषण के लिए पोषण किट दिया जाता है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सरकार की विकास कार्यो की बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के कार्य शैली की प्रशंसा की। विधायक महंत दिलीप रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के यहां आने से क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण होगा उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चैमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री द्वारा इस क्षेत्र में 90 करोड़ की योजनाओ के शुभारंभ से क्षेत्र में विकास की नई उम्मीद जगाई है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *