पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, बोले – पहले विकास वहां होता था, जहां परिवार होता था, अब पूरे राज्य में हो रहा विकास

पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, बोले – पहले विकास वहां होता था, जहां परिवार होता था, अब पूरे राज्य में हो रहा विकास

आजादी के बाद यूपी की योगी सरकार पहली ऐसी सरकार जिसने बेहतरीन कनेक्टीविटी के कार्य को रफ्तार दी है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है। इन एक्सप्रेस-वे से दोनों, तरफ उद्योग-धंधो को भी रफ्तार मिलेगी।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर यहां के लोगों को एक उपहार दिया है। प्रधानमंत्री मोदी यहां पर एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान सी-130जे हरक्यूलिस से पहुंचे थे। उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी संकट के बावजूद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य तीन साल में तैयार करना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। पूर्वांचल क्षेत्र का पूर्ववर्ती सरकारों ने हमेशा उपेक्षा की थी लेकिन भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र को विकास का एक्सप्रेस-वे दिया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी शीघ्र आवागमन के लिए तैयार हो जाएगा। कानपुर में मेट्रो शीघ्र संचालित होगी। एयर कनेक्टीविटी के कार्य तेजी से हो रहे हैं। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश पीएम की दूरगामी सोच को अमल में ला रहा है।

Image

Image

 

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्षेत्रीय भाषा में संबोधित कर लोगों में उत्साह बढाया। उन्होंने कहा कि पावन धरती में एक्सप्रेस-वे के सौगात की सबको बधाई, तेजस्वी-ओजस्वी और कर्मठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी। यूपी के सामर्थ्य और कर्मठता पर दुनिया में किसी को संशय हो तो यहां आकर देख ले। तीन साल पहले जब शिलान्यास किया था तब यह नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी बनेगा और मैं विमान से इसमें उतरुंगा। ये एक्सप्रेस-वे आर्थिक विकास का एक्सप्रेस-वे है, यह यूपी के कमाल का एक्सप्रेस-वे है, असमानता किसी भी क्षेत्र के लिए ठीक नहीं, देश के लिए भी ठीक नहीं।

पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा उत्तर प्रदेश में जिस तरह की राजनीति हुई इसके कारण यूपी का सर्वांगीण विकास नहीं हुआ। माफियाराज को बढावा मिला जनता का उत्पीड़न बढ़ा। देश की समृद्धि के साथ सुरक्षा भी जरुरी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पे फाइटर प्लेन लैंडिंग कर अपनी ताकत दिखाएंगे। यूपी का सामर्थ्य, कौशल अभूतपूर्व है, यूपी को गंगा और अन्य नदियों का आशीर्वाद मिला है। सात-आठ साल पहले जब मुझे यूपी के विकास का अवसर मिला, तब से सबको बिजली, घरों में नल से जल, और जनता को सभी सहूलियतें मिली।

2017 से पहले यूपी की सरकार यहां कुछ करने नहीं देती थी पूर्ववर्ती सरकार ने यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की थी। यूपी की जनता ऐसे लोगों को हमेशा-हमेशा के लिए सत्ता से हटा देगी। जनता ने मोदी-योगी को सेवा का मौका दिया है यूपी का भाग्य बदल रहा है। पहले लोग बिजली को तरसते थे। राह नही होती थी सड़कों का अभाव था, तब राह नहीं राहजनी होती थी, राहजनी वाले अब सलाखों के पीछे हैं। एक्सप्रेस-वे का लाभ गरीब, पिछड़ो, किसानों, व्यापारियों सबको मिलेगा।

पहले यूपी के शहरों के बीच कनेक्टीविटी नहीं होती थी, पहले की सरकारों के लिए कनेक्टीविटी वहीं तक होती थी जहां तक उनका परिवार होता था। 341 किमी का एक्सप्रेस-वे सिर्फ नौ जनपदों को ही नही बल्कि उन शहरों को भी जोडेगा जहां विकास की अपार संभावनाएं है। इस एक्सप्रेस-वे से लाखों-करोड़ों रुपये के व्यापार को भी जोडेगा। पीएम ने कहा कि बंुदेलखंड एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे कितने शहरों को जोडेगा यूपी के लोग अच्छी तरह से जानते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this