राजस्थान कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी सुधांशु पंत पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। विवेक जोशी को वित्त मंत्रालय में सचिव, वित्तीय सेवा के रूप में नियुक्त किया गया है।
राजस्थान कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी सुधांशु पंत पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार संभालेंगे। वह डॉ संजीव रंजन का स्थान लेंगे।
सुधांश पंत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रहते हुए राजस्थान के विकास में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने घर-घर नल कनेक्शन के काम करवाए ताकि लोगों को इस मिशन से पेयजल की सुविधा का पूरा लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल जीवन मिशन के तहत विषम परिस्थिति को देखते हुए स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों को पेयजल से जोड़ने का काम करें।
सुधांशु पंत ने कोरोना काल में स्वास्थ्य मंत्रालय में रहते हुए प्रमुख भूमिका निभाई थी। वह एक कर्मठ, जुझारू और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी है।
सके अलावा हैदराबाद के 1989 बैच के अधिकारी वर्तमान में भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त विवेक जोशी को वित्त मंत्रालय में सचिव, वित्तीय सेवा के रूप में नियुक्त किया गया है।
संजय मल्होत्रा और विवेक जोशी के ऊपर अब 2023-24 के बजट को तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। ये सभी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट टीम के हिस्सा होंगे। राजस्व सचिव के पद के नियुक्त होने के बाद संजय मल्होत्रा पर डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स के कलेक्शन बढ़ाने के साथ टैक्स कानून के सरलीकरण की जिम्मेदारी होगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *