[fvplayer id=”10″]
गरमपानी के पास बेतालघाट ब्लाक के बजेड़ी गांव के आबादी क्षेत्र में लगी आग तेज हवाओं और पिरूल के जलने से राजकीय जूनियर हाई स्कूल तक पहुंच गई। जंगल की आग ने स्कूल भवन को अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्कूल के तीन कमरें और कार्यालय में रखा सामान जलकर खाक हो गया। स्कूल में आग लगता देखकर ग्रामीण, वन विभाग व पुलिस आग बुझाने में लग गए।
READ MOREबृहस्पतिवार को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में खाईकट्टा के पास जंगल में भीषण आग लग गई। वहां के ग्रामीण लोग देर रात तक जंगल की आग बुझाने में जुटे रहे। आग बुझाते हुए एक ग्रामीण व्यक्ति आग की चपेट में आ गया। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आदमी की मौके पर ही मौत हो गई। उसका आधा शरीर आग में जलकर खाक हो गया।
READ MOREउत्तराखंड के जंगल दिन प्रतिदिन वनाग्नि का शिकार होते जा रहे हैं। कई हैक्टेयर जमीन/जंगल आग के हवाले हो चुके है। हालात यह है की यह आग अब सिर्फ जंगली जानवरों, औषधियों और संसाधनों के लिए ही नही बल्कि मानव की मृत्यु का भी कारण बन चुकी है।
READ MOREरुद्रप्रयाग, कोटद्वार, नैनीताल और अब वन अग्नि टिहरी के रिहाशि इलाक़ों में पहुँच गई है, टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक के जंगल चारो ओर से भीषण आग की चपेट में आ गये हैं
READ MORE[fvplayer id=”10″]
गरमपानी के पास बेतालघाट ब्लाक के बजेड़ी गांव के आबादी क्षेत्र में लगी आग तेज हवाओं और पिरूल के जलने से राजकीय जूनियर हाई स्कूल तक पहुंच गई। जंगल की आग ने स्कूल भवन को अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्कूल के तीन कमरें और कार्यालय में रखा सामान जलकर खाक हो गया। स्कूल में आग लगता देखकर ग्रामीण, वन विभाग व पुलिस आग बुझाने में लग गए।
READ MOREबृहस्पतिवार को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में खाईकट्टा के पास जंगल में भीषण आग लग गई। वहां के ग्रामीण लोग देर रात तक जंगल की आग बुझाने में जुटे रहे। आग बुझाते हुए एक ग्रामीण व्यक्ति आग की चपेट में आ गया। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आदमी की मौके पर ही मौत हो गई। उसका आधा शरीर आग में जलकर खाक हो गया।
READ MORE