उत्तराखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग लोगों को जागरूक जागरूक करने में लगा हुआ है। आजकल उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है इसके बावजूद भी कर्मचारी अपने कामों में लगे हुए हैं।
विधान सभा निर्वाचन को लेकर स्वीप टीम द्वारा लोगों को मतदान हेतु लगातार जागरुक किया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांगजनों व 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को वैलेट पेपर के माध्यम से वोट देने की सुविधा की जानकारी भी स्वीप टीम द्वारा दी जा रही है।
प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में जनपद आइकाॅन सदस्य लखपत राणा ने स्थानीय उद्यमियों, व्यवसायियों व आम जन को विधान सभा निर्वाचन में मतदान करने हेतु जागरुक करते हुए शपथ दिलाई जा रही है। उनके द्वारा जन सामान्य को कोरोना से बचाव के उपाय व कोरोना गाइड लाइन की जानकारी भी दी जा रही है। केदारनाथ क्षेत्र के अंतर्गत ऊखीमठ के कई गांवों में बर्फ जमी है। इसके बावजूद स्वीप टीम द्वारा गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित करने का शानदार काम किया जा रहा है।
इसके आलवा पौड़ी के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आज जिला पंचायत सभागार में पत्रकार बंधुओं से वार्ता कर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद में 5 बूथों का विस्तार किया गया है। जिसमे 2 क्षतिग्रस्त तथा 3 बूथों में 1250 से अधिक मतदाता होने के चलते उसी परिसर में सहायक मतदेय स्थल बनाये गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से ऊपर वाले बुजुर्ग व दिव्यांग जनों हेतु जो मतदान स्थल पहुंचने में असमर्थ हैं, उन्हें घर-घर जाकर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा हेतु 6500 कार्मिकों को तैनात तथा 1000 कार्मिकों को अतिरिक्त रखा गया है। उन्होंने कहा कि समस्त कार्मिकों का दोनों कोविड-19 टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी 40 लाख तक चुनाव में खर्च कर सकते हैं, इससे ज्यादा वह खर्च नही कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जिसमें वीडियो सर्वलान्स टीम, फ्लाइंग स्कॉट, व्यय पर्यवेक्षक तथा चैक पोस्टों में गाड़ियों की चैकिंग हेतु टीम बनाई गई है। किसी भी प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उलंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की चुनाव सामाग्री लिस्ट जारी की गई है, उसी आधार पर वह व्यय कर सकेंगे। पोलिंग पार्टियों की रवानी हेतु कंडोलिया खेल मैदान पौड़ी तथा डिग्री कॉलेज कोटद्वार से की जाएगी तथा मतगणना राजकीय इंटर कालेज पौड़ी में होगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *