बताया जा रहा कि हल्द्वानी का आश्रम काफी दिनों से विवादों में चल रहा था। इसके बाद आखिरकार जिला प्रशासन ने इसे सील करने की कार्रवाई की है। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा की दृष्टिगत भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात रहे।
शहर कोतवाली क्षेत्र के डहरिया स्थित बाबा रामपाल के आश्रम को जिला प्रशासन ने सील करने की कार्रवाई की है। सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के निर्देश के बाद बुधवार को भारी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स डहरिया स्थित बाबा रामपाल के आश्रम पहुंची। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र,सीओ नितिन लोहनी एवं कोतवाल राजेश यादव समेत परिसर में पुलिस फोर्स तैनात रही।
सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई ने बताया जिस भवन में आश्रम बना हुआ है वह आवासीय नक्शा पास कराकर बनाया गया है। यह प्राधिकरण की बिल्डिंग बायलॉज के विरुद्ध है। बिल्डिंग में असेंबल करके अलग-अलग कमरे बनाए गए थे। जिसको पूर्व में नोटिस भी दिया गया था। यहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। ऐसे में जन सुविधा का ध्यान रखते हुए और जनहानि ना हो इसको ध्यान में रखते हुए आज भवन को सील कर दिया गया है। पूर्व में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने आश्रम को लेकर कुछ शिकायत भी की थी। आश्रम के संचालक पर के गंभीर आरोप लगे थे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *