युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए उन्होंने पुलिस विभाग से ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, शिक्षा विभाग को 1 से 12 तक के सभी पात्र एससी व एसटी छात्र-छात्राओं का डेटा प्रस्तुत करने को कहा ताकि छात्रवृत्ति योजना का लाभ हर पात्र तक पहुंच सके।
अनुसूचित जाति व जनजाति की समस्याओं के समाधान के लिए ली समीक्षा बैठक
“समाज की सेवा ही समाज का कल्याण कर सकती है,” यह बात समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने विकास भवन सभागार, नई टिहरी में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के व्यक्तियों की समस्याओं के समाधान और विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर अटल आवास योजना के तहत दो लाभार्थियों को एक-एक लाख तीस हजार रुपये के चेक व मकान की चाबी प्रदान की गई। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग नेे लाभार्थियों को छड़ियां व तीन जरूरतमंदों को कान की मशीनें वितरित की। बैठक में उपाध्यक्ष ने वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धियों और बजट व्यय की समीक्षा की। उन्होंने समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, श्रम, पशुपालन, बाल विकास, कृषि, मत्स्य, खाद्य व ईओ टिहरी सहित संबंधित विभागों से विस्तृत जानकारी ली।
उपाध्यक्ष कर्णवाल ने समाज कल्याण विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत जिला स्तरीय समिति के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने और उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए और इसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। बाल विकास विभाग को 104 कुपोषित बच्चों को अगले 1-2 महीनों में कुपोषण से बाहर लाने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को तेज करने और निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं को सुगम बनाने को कहा गया। साथ ही, डीपीआरओ को पंचायत भवनों के निर्माण में तेजी लाने, खाद्य विभाग को डीलरों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करने और स्मार्ट पीडीएस प्रणाली को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, जनप्रतिनिधि खेम सिंह चौहान, विजय कठैत, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष कर्णवाल ने अंत में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए शिविरों का आयोजन करने की बात कही और सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *