कोरोना से निपटने को CM रावत ने मांगी मदद, शेयर किए राहत कोष के एकाउंट नंबर

कोरोना से निपटने को CM रावत ने मांगी मदद, शेयर किए राहत कोष के एकाउंट नंबर

कोरोना महामारी का उत्तराखंड के लोगों पर कम से कम असर हो, त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार इसके लिए भरसक प्रयास कर रही है। संक्रमण रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। ऐसे में सीएम ने इच्छुक लोगों से मदद के लिए भी आगे आने को कहा है। उन्होंने सीएम राहत कोष का एकाउंट नंबर भी शेयर किया है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी हरसंभव प्रयास कर रही हैं। अस्पतालों में बेड बढ़ाने हों, आइसोलेशन वार्ड तैयार करने हों या फिर ज्यादा वेटिंलेटर की व्यवस्था, लोगों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लोग मदद के लिए आगे आए हैं और जी खोलकर छोटी से लेकर बड़ी धनराशि दान कर रहे हैं। उत्तराखंड में हालात को काबू करने और कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लोगों से मदद की अपील की है।

रविवार को #IndiaFightsCorona के साथ फेसबुक पोस्ट में सीएम ने लिखा, ‘कोरोना की महामारी से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए। आपका दिया एक-एक पैसा किसी की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है, किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है।’ सीएम रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष के बैंक खातों के बारे में भी जानकारी शेयर की जहां लोग पैसा जमा कर सकते हैं।

सीएम ने लिखा कि केंद्र और राज्य सरकार अपने स्तर पर हर क्षेत्र में सहायता कर रही हैं। आप भी राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष के निम्न खातों में अपना योगदान कर सकते हैंः
1- भारतीय स्टेट बैंक, देहरादून
खाता संख्या: 30395954328
आई. एफ. एस. सी.- SBIN0010164

2- इलाहाबाद बैंक, देहरादून
खाता संख्या: 50482918950
आई. एफ. एस. सी.- ALLA0210156

https://www.facebook.com/tsrawatbjp/photos/a.630435873643604/3208689012484931/?type=3&theater

1 comment
Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

1 Comment

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this