जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है।
विकासनगर पुलिस नशेड़ियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लाखों की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हंसपुर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास 26 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक बरामद हुई है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जब पुलिस ने सख्ती से पूछा तो पकड़े गए आरोपी नन्हे मियां ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कच्ची सराय बिसौली गांव का रहने वाला है। फिलहाल शंकरपुर में रहकर मजदूरी का काम करता है।
नशा तस्कर ने आगे बताया की वो नशे की इस बड़ी खेप को उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर आया था। सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले मजदूरों को बेचने की फिराक में था। मगर, अपने मंसूबों को पूरा करने से पहले ही तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *