भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव पर गंगोत्री धाम में दिनभर भजन और श्री कृष्ण जी लीला में श्रद्धालु झूमते रहे। उत्तरकाशी जिले से 12 गांवों के लोग अपने अपने आराध्य देव देवताओं की डालियों के साथ श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के अवसर पर गंगोत्री धाम पहुंचे थे।
लोकेंद्र सिंह बिष्ट
मां गंगा जी के धाम गंगोत्री में भव्य रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस शुभ अवसर पर मां गंगा जी के धाम गंगोत्री में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानीय गांवों के लोग हजारों की संख्या में अपने अपने देवी देवताओं की डालियों के साथ पहुंचे।
दिनभर से गंगोत्री में स्थानीय बगोरी, हर्षिल और डुंडा बीरपुर से भोटिया और जाट समुदाय के लोग अपनी इष्ट देवी भगवती रिंगाली देवी के साथ मंदिर प्रांगण में धार्मिक गीतों और भजनों के साथ सामूहिक नृत्य करने में मशगूल हैं।
लगभग उत्तरकाशी जिले से 12 गांवों के लोग अपने अपने आराध्य देव देवताओं की डालियों के साथ श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के अवसर पर गंगोत्री धाम पहुंचे हुए हैं। रात्रि को जागरण में गंगोत्री तीर्थ में लगभग 6 हजार श्रद्धालु मौजूद रहे।
भगवान श्री कृष्ण जी के भजनों से दिनभर गूंजती रही मां गंगा जी की उदगम स्थल गंगोत्री।
भगवान श्री कृष्ण जी के भजनों के साथ परंपरागत भेष भूषा में भोटिया और जाड़ समुदाय की सैकड़ों महिलाओं ने सामूहिक परंपरागत नृत्य किया।
भगवान श्री कृष्ण जी के प्राक्ट्य समय रात्रि 12 बजे जन्म उत्सव पर भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर मां गंगा जी के धाम गंगोत्री मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु जमकर झूमें।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *