रुद्रप्रयाग जिले में झालीमठ गांव में भारी भूस्खलन होने से गांव को खतरा पैदा हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 11 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करा दिया गया है। इस घटना में एक गोशाला व एक शौचालय भूस्खलन की चपेट में आ गया, तथा कई लोगों के घरों में भी दरार आई है। झालीमठ गांव में भूस्खलन की सूचना मिलते ही तहसीलदार, पटवारी एवं आपदा प्रबंधन की टीम सहित तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
आज रुद्रप्रयाग जिले में झालीमठ गांव में भारी भूस्खलन होने से गांव को खतरा पैदा हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 11 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करा दिया गया है। इस घटना में एक गोशाला व एक शौचालय भूस्खलन की चपेट में आ गया, तथा कई लोगों के घरों में भी दरार आई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जैसे ही हमको इसकी सूचना मिली प्रशासन तुरन्त एक्शन में आ गया और तुरन्त एसडीआरएफ को बुलाया गया और वह राहत और बचाव कार्य में लग गये।
रूद्रप्रयाग के सारी गांव के झालीमठ तोक में अचानक हुए #भूस्खलन से गांव के कई परिवार खतरे की जद में आ गए। प्रशासन की ओर से 11 परिवारों के कुल 62 लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है।#SadNews #sadnewstoday #BIGBREAKING #rudraprayaglandslide #Rudraprayagnews #गौचर #uttarakhandlandslide pic.twitter.com/qqgr2PGZFr
— Hill Mail (@hillmailtv) February 28, 2022
झालीमठ के 11 परिवारों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन एवं अन्य मकानों में शिफ्ट किया गया। उन्होंने बताया कि भूस्खलन में किसी प्रकार की कोई जानमाल एवं पशु की कोई हानि नहीं हुई है। भूस्खलन के कारण गांव के कई लोगों के मकानों में दरार पैदा हो गई है, जिससे पूरे गांव के लोगों में दहशत फैल गई है।
गांव के जिन परिवारों को शिफ्ट किया गया है उनमें हरेंद्र लाल पुत्र रजी लाल के परिवार के 4 सदस्य हैं, बीरेंद्र लाल पुत्र रजी लाल के परिवार के 8 सदस्य, प्रेम लाल पुत्र गोरिया लाल परिवार के 9 सदस्य, धीरज लाल पुत्र गोरिया लाल परिवार के 4 सदस्य, अनिल आर्य पुत्र उम्मेद लाल के परिवार के 5 सदस्य, सुरेश चंद्र पुत्र कुंदन लाल के परिवार के 15 सदस्य, रमेश चंद्र पुत्र कुंदन लाल के परिवार के 4 सदस्य, दिनेश चंद्र पुत्र कुंदन लाल के परिवार के 4 सदस्य, बृजेश लाल पुत्र कुंदन लाल के परिवार के 4 सदस्य, उमेश चंद्र पुत्र कुंदन लाल के परिवार के 5 सदस्य, राकेश कुमार पुत्र बीरेंद्र लाल के परिवार के 5 सदस्य कुल 67 सदस्यों को प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन एवं अन्य मकानों में शिफ्ट किया गया है तथा उनके पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है तथा पशुओं के रहने के लिए 6 परिवारों को तिरपाल भी उपलब्ध कराई गई है।
झालीमठ गांव में भूस्खलन की सूचना मिलते ही तहसीलदार, पटवारी एवं आपदा प्रबंधन की टीम सहित तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। गांव के सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। राहत एवं बचाव कार्य में तहसीलदार मंजू राजपूत, क्षेत्रीय पटवारी, डीडीआरएफ एवं वाईएमएफ की टीम मौजूद रही।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *