प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गढ़वाल के श्रीनगर में चुनावी सभा को संबोधित किया। सबसे पहले उन्होंने गढ़वाली बोली में सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा, चार धाम की रक्षक प्रेमी, मां धारी देवी व कमलेश्वर महाराज की धरती। मेरा दीदी भूली, दाणा सयेणा, भुला भैजुयों थै मेरू प्रणाम। आशा करैं आप सब कुशल मंगल होला। जब मनोरथ सच्चा हो तो बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ जी सबकी इच्छा को पूरी कर ही देतें हैं और उनके आशीर्वाद से इलेक्शन कमीशन और मौसम से ने भी मुझे आपके पास आने का मौका दे ही दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। सबसे पहले उन्होंने गढ़वाली बोली में सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा, चार धाम की रक्षक प्रेमी, मां धारी देवी व कमलेश्वर महाराज की धरती। मेरा दीदी भूली, दाणा सयेणा, भुला भैजुयों थै मेरू प्रणाम। आशा करैं आप सब कुशल मंगल होला। जय बदरी विशाल, जय केदार।
पीएम मोदी ने कहा कि जब वर्चुअल रैली होती है और पिछले दिनों वर्चुअल रैली के माध्यम से आपसे मिलता तो था मैं दिल्ली में होता तो जरूर था लेकिन मेरा मन उत्तराखंड के लिए ही भागता था। जब मनोरथ सच्चा हो तो बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ जी सबकी इच्छा को पूरी कर ही देतें हैं और उनके आशीर्वाद से इलेक्शन कमीशन और मौसम से ने भी मुझे आपके पास आने का मौका दे ही दिया। उत्तराखंड का हर नागरिक जानता है मेरा इस देवभूमि से नाता क्या है, कितना लगाव है कोई कल्पना कर सकता है कि 2019 में चुनाव का आखिरी दौर चल रहा था। मैं खुद जिस काशी से चुनाव लड़ रहा था वहां पर मतदान होना था लेकिन मेरा मन कर गया कि देवभूमि की माटी को माथे लगाने का, यहां तो चुनाव हो गया था लेकिन काशी में मतदान बाकी था। लेकिन बाबा केदार ने मुझे पुकारा और मैं यहां आ गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया।
Massive support for BJP across Uttarakhand. Watch from Srinagar. https://t.co/flUNdK9cjQ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए कहा कि पौड़ी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही हैं। उन्होंने देश को दिखाया कि उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे मन में एक गहरी तकलीफ भी है। मुझे ये जिक्र इसलिए भी करना पड़ रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी कभी जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहकर अपमानित कर रही थी। आज अपने प्रचार में उन्हीं के कट आउट लगाकर, उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है। कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा।
उन्होंने कहा कि अब आने वाली 14 फरवरी को यहां चुनाव होना है आप लोग 14 तारीख को कमल का बटन दबाना, 14 फरवरी को पहले मतदान फिर जलपान। मैं उत्तराखंड में कई कार्यक्रमों में गया लेकिन आज यहां पर चारों तरफ लोग ही लोग हैं इसके बाहर भी लोग हैं। यह दृश्य दिखा रहा है कि उत्तराखंड में फिर एक बार भाजपा सरकार।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *