कोरोना के मामले देश में हजारों की संख्या में बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में रफ्तार थोड़ी कम भले हो पर मरीजों का आना थम नहीं रहा है। सरकार की पूरी कोशिश है कि लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें जिससे संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ा जा सके।
उत्तराखंड में कोरोना के मामले शुक्रवार को 4,000 के आंकड़े को भी पार कर गए। शाम 7 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल मामले अब 4102 हो गए हैं। हालांकि एक्टिव केस की संख्या 1,000 से कम 996 है। कुल 3021 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा देखें तो यह 51 तक पहुंच गया है।
अगर बीते 24 घंटों में कोविड-19 टेस्ट पर नजर डालें तो 120 पॉजिटिव केस बढ़े हैं। जिलेवार कुल मामले देखें तो देहरादून 1,000 के आंकड़े को छू रहा है। वहां अबतक 999 मरीज सामने आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर उधमसिंह नगर जिला 671 और तीसरे नंबर पर 648 केस के साथ नैनीताल है।
कोरोना के मामलों के लिहाज से बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग जिलों की स्थिति बेहतर कही जा सकती हैं क्योंकि यहां अभी कोरोना के मरीजों की संख्या 100 से कम है।
बीते सात दिनों में प्रदेश में कोरोना के मामले दोगुने होने की दर 27.22 दिन हो गई है। राज्य में कोविड-19 मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 73.65 प्रतिशत है। अब तक राज्य में किए गए कुल सैंपल टेस्ट में से केवल 4.04 प्रतिशत सैंपल ही पॉजिटिव आए हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *