उत्तराखंड में कुल 1537 संक्रमित मरीजों में से अब तक 755 स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 713 एक्टिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं। सात मरीज अन्य प्रदेशों को भी चले गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। रोजाना कई संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इससे सरकार से लेकर शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 126 नए मामले सामने आए हैं। टिहरी में सर्वाधिक 72 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1537 हो गई है।
कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 755 स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 713 एक्टिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं। सात मरीज अन्य प्रदेशों को भी चले गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – कोरोना काल में हंस फाउंडेशन की एक और पहल, मरीजों के लिए बनवाए क्वारंटीन सेंटर
मैदान से लेकर पहाड़ तक हर रोज कई संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। चिंता की बात यह कि पिछले चार-पांच दिन से कुछ इलाकों से ऐसे मामले भी सामने आ चुके हैं जो कि वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने का संकेत दे रहे हैं। यह बात अलग है कि स्वास्थ्य विभाग फिलहाल कोरोना के सामुदायिक संक्रमण होने से इनकार कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को लैब से जिन 1123 मामलों में जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उनमें 126 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। टिहरी में महाराष्ट्र, मुंबई, दिल्ली व मध्यप्रदेश से लौटे 72 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। क्वारंटाइन में रहने के दौरान इनके सैंपल लिए गए थे। देहरादून में भी 21 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें छह लोग स्थानीय, एक सब्जी मंडी का आढ़ती, एक स्वास्थ्य कर्मी है, एक पुलिस कर्मी व अन्य हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हुए हैं।
हरिद्वार व पिथौरागढ़ में भी सात- सात नए मामले सामने आए हैं। इनकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसके अलावा बागेश्वर में पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नैनीताल, पौड़ी व रुद्रप्रयाग से भी चार-चार नए मामले सामने आए हैं। ये लोग दिल्ली व मुंबई से वापस लौटे हुए हैं। अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में एक-एक नया मामला सामने आया है।
मंगलवार को 41 और संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। देहरादून से सर्वाधिक 27, चमोली से सात और उत्तरकाशी से एक मरीज आज ठीक हुआ है। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच मरीजों के स्वस्थ होने की स्थिति में सुधार होने से सिस्टम में राहत की सांस ली है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *