देश का सबसे स्वच्छ नगर नंदप्रयाग, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी ने बताया साल भर की कोशिशों से मिली कामयाबी

देश का सबसे स्वच्छ नगर नंदप्रयाग, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी ने बताया साल भर की कोशिशों से मिली कामयाबी

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदप्रयाग नगर ने इतिहास रच दिया। नंदप्रयाग की जनता ने ऐसा कमाल किया कि पूरे देश में न सिर्फ नंदप्रयाग बल्कि पूरे प्रदेश का नाम हो रहा है। 4000 निकायों को पीछे छोड़ नंदप्रयाग के अव्वल बनने की पूरी कहानी…..

देश का सबसे स्वच्छ नगर बनने की उपलब्धि हासिल कर चमोली की नगर पंचायत नंदप्रयाग ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इसे देश में पहला स्थान मिला है। 20 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव को सम्मानित करने वाले हैं। अप्रैल 2019 से शुरू हुआ सर्वेक्षण 31 जनवरी 2020 तक चला। इस दौरान केंद्र सरकार की टीम ने दो बार नगर का निरीक्षण किया और लोगों का फीडबैक भी लिया। पूरे देश में 12 नगरों को इस सर्वेक्षण में सबसे स्वच्छ पाया गया है। हिल-मेल ने इस उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव से बातचीत की।

सफलता के 2 राज…

हिमानी वैष्णव ने बताया कि सालभर से मेहनत शुरू कर दी गई थी। हमारा सबसे ज्यादा फोकस जनता को जागरूक करने पर था। मुझे लगता है कि अपने नगर को साफ-सुथरा बनाने और इस सफलता के दो राज हैं, जिसे सबको अपनाना चाहिए- पहला है, जनजागरूकता अभियान और दूसरा है कचरे का सही और अलग-अलग निपटारा।

उन्होंने कहा कि जनता अगर आपके नगर में जागरूक है तो गंदगी हो ही नहीं सकती है। हमनें इन्हीं दो बिंदुओं पर काम किया। हमने स्कूलों, कार्यालयों, घरों में जा-जा कर जैविक और अजैविक कूड़ेदान के बारे में बताया। कूड़े को अलग कैसे करना है, इसकी जानकारी दी गई। वॉर्डों में जागरूकता अभियान चलाया गया। हमारे यहां जो कूड़ा आ रहा है, उसमें से निकले गीले और जैविक कूड़े का खाद बनाया जिसको बेचा और बगीचों में डाला। इस तरह से कूड़े का निस्तारण किया, जिससे गंदगी का स्रोत अपने आप समाप्त हो गया।

 

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत की गाड़ी घर-घर जाकर कूड़ा लेकर आती है। लोग समझ गए तो वे कूड़ा अलग-अलग देने लगे। ऑनलाइन फीडबैक भी अच्छा मिला, जिससे देश में हमें प्रथम स्थान मिला।

पीएम मोदी से मिली प्रेरणा…

प्रधानमंत्री की तरह खुद झाड़ू से सफाई करने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए जो मुहिम छेड़ी थी, उससे प्रभावित होकर मैंने खुद झाड़ू लेकर सफाई करने का फैसला किया। इससे लोगों में भी एक संदेश गया कि कोई कुछ भी करे, किसी भी पद पर हो, सफाई सबको करनी है और अपने नगर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग देना है।

https://www.facebook.com/tsrawatbjp/photos/pcb.3728718613815299/3728717960482031

 

उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन मैंने पद संभाला उसी दिन से ठान लिया था कि मुझे अपने नगर को साफ-सुथरा बनाना है। डॉ. हिमानी ने बताया कि उन्होंने खुद एक वार्ड में गंदी नाली में उतरकर सफाई की। जब जनप्रतिनिधि खुद सफाई करने उतरता है तो जनता अपने आप जागरूक हो जाती है। मेरा यह मानना है कि नगर अध्यक्ष हो या कोई अन्य जनप्रतिनिधि उसे जनता के बीच रहना चाहिए और अपने कार्यकलाप से संदेश देने का काम करना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ-साथ वह प्रदेश के मुखिया सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रेरणा लेती हैं, जो साफ-सफाई पर ज्यादा महत्व देते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित होने के सवाल पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने चयनकर्ताओं को धन्यवाद देने के साथ ही विभागीय कर्मचारियों, पर्यावरण मित्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सफाईकर्मियों, आम जनता का धन्यवाद दिया, जिनके अथक प्रयासों से यह सब संभव हो पाया है। आज पूरे देश में उत्तराखंड और नंदप्रयाग का नाम हुआ है। अब प्रधानमंत्री की ओर से सम्मान मिलना गर्व की बात है। अब हम और जोश के साथ बिना थके, बिना रुके स्वच्छता की पहल को आगे बढ़ाएंगे।

4000 निकायों को पीछे छोड़ा

उन्होंने बताया कि 4,000 निकायों को पीछे छोड़कर नंदप्रयाग नंबर 1 आया है। पूरे देश में 12 लोगों को पीएम मोदी सम्मानित करने वाले हैं, जिसमें नंदप्रयाग भी होगा। हमारे लिए गौरव का क्षण है। मैं अपनी जनता को इसके लिए शुभकामनाएं देती हूं।

 

आपको बता दें कि नगर पंचायत नंदप्रयाग करीब 3 किमी के दायरे में फैली है। इसमें 4 वार्ड- मुनियाली, शकुंतलाबगड़, अपर बाजार और चंडिका मोहल्ला हैं।

सीएम रावत ने फेसबुक पर लिखा…

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट में अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘बेहद ही प्रसन्नता और हर्ष का विषय है कि नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। नगर पंचायत नंदप्रयाग के अध्यक्ष, सदस्यों और सभी कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।’

सीएम ने कहा कि स्थानीय निवासियों को भी बधाई, जिनके अथक प्रयासों के चलते यह संभव हो पाया। #SwachhBharatAbhiyan के साथ उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को उत्तराखण्ड में सफल बनाने के लिए हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है।

Image may contain: 1 person, standing, plant, outdoor and nature

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this