उत्तराखंड सरकार कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। हालांकि पिछले दो दिनों से कोरोना के मरीज फिर सामने आने लगे हैं। पहले माना जा रहा था कि 20 अप्रैल के बाद ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में लोगों को कुछ छूट दी जा सकती है लेकिन सरकार ने साफ इनकार कर दिया है।
उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शुक्रवार को एक बच्चे समेत तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी जबकि शनिवार को दो और मामला सामने आने के बाद राज्य में कुल केस पढ़कर 42 हो गए हैं। हरिद्वार जिला प्रशासन ने बताया है कि 2 और लोगों में कोविड पॉजिटिव पाया गया है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले राज्य में जो तीन नए केस सामने आए थे, उनमें एक बच्चा, मिलिट्री अस्पताल की एक डॉक्टर और एक जमाती शामिल थे। दो मामले कोरोना हॉटस्पॉट देहरादून और एक मामला नैनीताल के रामनगर में सामने आया था। अच्छी बात यह है कि राज्य में अब तक 9 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
पढ़ें: उत्तराखंड में निजी स्कूलों को सालाना फीस बढ़ाने से रोकने के प्रयास
कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पाए जाने से देहरादून जिले को रेड जोन घोषित किया गया है, जबकि सात जिलों में पॉजिटिव मामला नहीं आने से उन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है।
सरकार की तरफ से लोगों को लगातार घर में ही रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बार-बार हाथ धोने और चेहरे पर मास्क या गमछा लगाने के लिए कहा जा रहा है जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं और सामाजिक दूरी बनाकर रखें। बीमार लोगों के करीब न जाएं। बार-बार छूने वाली चीजों और सतहों को बराबर साफ करते रहें।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *