सबसे ज्यादा 65 केस देहरादून से सामने आए हैं। यहां सेना के 16 जवानों और सेलाकुईं में एक फैक्ट्री में काम करने वाले 15 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हरिद्वार में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां 52 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार डराने लगी है। मंगलवार को सूबे में कोरोना संक्रमण के 210 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 65 केस देहरादून से सामने आए हैं। यहां सेना के 16 जवानों और सेलाकुईं में एक फैक्ट्री में काम करने वाले 15 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
हरिद्वार में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां 52 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें 17 मामले हिंदुस्तान यूनीलिवर कंपनी से हैं। इसके अलावा 35 लोग पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आने से प्रभावित हुए हैं।
ऊधम सिंह नगर में भी 34 नए केस मिले हैं। इनमें 17 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है। छह कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोग हैं। एक स्वास्थ्य कर्मी और एक पुलिस कर्मी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आया है। शेष लोग जयपुर, पुलवामा, मुरादाबाद, बिजनौर, बेंगलुरु और सउदी अरब से लौटे हैं। कुल मिलाकर देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिले कोरोना के नए हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं।
टिहरी में भी 21 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। ये लोग मुंबई, हैदराबाद, फरीदाबाद, किर्गिजस्तान, दुबई, कर्नाटक, दिल्ली, अबू धाबी, बहरीन और ओमान से लौटे हैं। उत्तरकाशी में कोरोना के 16 मामले मिले हैं। इनमें 15 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं है। नैनीताल में 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें दस कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए और चार लोग फ्लू ओपीडी में जांच करने पहुंचे थे। अल्मोड़ा में भी पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। चंपावत में दो नए केस मिले हैं।
अभी तक प्रदेश में कोराना के 4849 मामले आ चुके हैं। इनमें से 3297 लोग ठीक हो चुके हैं। 1458 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज चल रहा है। 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 56 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 2348 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 2138 की रिपोर्ट नेगेटिव और 210 की पॉजीटिव आई है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *