उत्तराखंड में 4 महीने के भीतर ही सीएम तीरथ की विदाई हो गई है। वह इस्तीफा दे चुके हैं और आज शाम को नए मुख्यमंत्री का ऐलान होगा। शुक्रवार रात में इस्तीफा देने से पहले सीएम तीरथ ने कई योजनाओं का ऐलान किया।
संवैधानिक संकट का हवाला देकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि जाते-जाते वह प्रदेश के युवाओं को 22 हजार से ज्यादा नौकरियों का तोहफा देते गए। छह महीने के भीतर शिक्षा समेत अलग-अलग विभागों में नौकरियां दी जाएंगी।
2 जुलाई को दिनभर सियासी गलियारों और टीवी रिपोर्ट पर सीएम तीरथ के दिल्ली में जमे होने और 24 घंटे के भीतर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से दो बार मिलने की खबरें तैरती रहीं। शाम 6 बजते-बजते कई तरह की अटकलें लगने लगीं। एक घंटे बीतते-बीतते खबर आई कि प्रदेश में फिर नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। कुछ ही मिनटों में सीएम के केंद्रीय नेतृत्व से इस्तीफे की पेशकश की बात भी ट्रेंड करने लगी।
उत्तराखंड को फिर मिलेगा नया मुख्यमंत्री, आखिर CM तीरथ को क्यों देना पड़ा इस्तीफा?
पता चला कि 9.30 बजे सीएम देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले है। रावत थोड़ा देर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए। पत्रकारों के कैमरे सब कुछ रिकॉर्ड करते रहे पर सीएम तीरथ कुछ बड़े ऐलान करके चले गए। उन्होंने इस्तीफे पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने इतना जरूर कहा कि ये घोषणा उन्हें पहले करनी थीं लेकिन… आधी रात राजभवन में हलचल बढ़ी और सीएम ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विभागों में 22,340 पदों पर नियुक्तियों की घोषणा की। उन्होंने कोरोना महामारी से प्रभावित व्यवसायों को दो हजार करोड़ की राहत दिए जाने के बारे में जानकारी दी।
वित्त वर्ष 2021-22 में दो हजार करोड़ रुपये का राहत देने की घोषणा की गई है, जिसमें कोरोना से प्रभावित पर्यटन उद्योग, ट्रांसपोर्टर समेत स्वरोजगार से जुड़े लोगों को सहायता राशि दी जाएगी। सीएम ने प्रदेश में 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को लैपटॉप देने और 12वीं तक के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने की जानकारी दी।
यहां पढ़िए किस विभाग में कितने पद निकलेंगे
विभाग पद
विद्यालयी शिक्षा 5499
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 2918
वन 2560
ऊर्जा 2021
चिकित्सा शिक्षा 1968
पुलिस 1530
शहरी विकास 872
राजस्व 789
सिंचाई 786
उच्च शिक्षा 698
कृषि 470
पशुपालन 300
ग्राम्य विकास 474
पंचायतीराज 353
उद्यान 314
लोनिवि 312
जनजाति कल्याण 155
समाज कल्याण 103
पेयजल 100
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति 82
खाद्य सुरक्षा एवं दवा नियंत्रण 46
कुल 22340
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *