उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। अर्थव्यवस्था को खोलने के लिए सरकार कुछ छूट दे रही है पर लोगों से अपील भी की जा रही है कि लापरवाही न बरतें और लगातार सामाजिक दूरी का पालन करें।
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8254 हो गई है। चिंता की बात यह है कि 246 नए मरीजों में 33 जवान भी हैं। राहत की बात यह है कि 5233 लोग कोरोना से लड़ाई जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। 6 अगस्त को सुबह तक कुल एक्टिव केस की संख्या 2885 है।
अब तक कुल 98 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में केस दोगुना होने की रफ्तार देखें तो बीत 7 दिनों में यह 29.80 दिन रही। राज्य में कोविड-19 मरीजों की रिकवरी रेट 63.42 प्रतिशत है। 5 अगस्त को शाम में जो हेल्थ बुलेटिन आया है उसके अनुसार राज्य में कुल सैंपलों में से 4.75 प्रतिशत सैंपल ही पॉजिटिव पाए गए।
246 नए मरीजों में अल्मोड़ा से 2, बागेश्वर से 1, चमोली से 3, चंपावत से 1, देहरादून से 47, हरिद्वार से 20, नैनीताल में 30, पौड़ी से 9, पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 5, ऊधम सिंह नगर में 36, उत्तरकाशी में 66 लोग पॉजिटिव आए हैं।
जिलेवार कुल मामलों की लिस्ट देखें तो अब तक सबसे ज्यादा मामले देहरादून से 1870, हरिद्वार से 1630 और ऊधम सिंह नगर से 1392 आए हैं।
1 comment
1 Comment
उत्तराखंड के युवाओं के लिए गुड न्यूज, 1200 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन अगले हफ्ते - Hill-Mail | हिल-मेल
5 years ago[…] […]
REPLY