उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 6587 पहुंच गई है। इनमें से 3720 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस समय 2759 एक्टिव केस हैं। चिंता की बात यह है कि लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना से 70 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हैरान करने वाली है। राज्य में मंगलवार को कोरोना के 259 नए मामले सामने आए हैं। ऊधम सिंह नगर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। यहां सबसे अधिक 108 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 45, हरिद्वार में 42, देहरादून में 33, टिहरी गढ़वाल में 13, अल्मोड़ा में 10, चंपावत में 5 और बागेश्वर में एक है। मंगलवार को 45 लोग स्वस्थ होकर डिस्चॉर्ज भी हुए हैं।
उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 6587 पहुंच गई है। इनमें से 3720 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस समय 2759 एक्टिव केस हैं। चिंता की बात यह है कि लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना से 70 लोगों की मौत हुई है। वहीं 38 लोग इलाज के लिए बाहर जा चुके हैं। यह लगातार दूसरे दिन है, जब राज्य में 200 से ज्यादा नए केस सामने आए। सोमवार को भी 224 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उत्तराखंड में एक समय रिकवरी रेट 85 प्रतिशत से ज्यादा था, लेकिन अब यह घटकर 56.47% पर आ गया है।
उत्तराखंड में 318 हॉटस्पॉट अथवा कंटेनमेंट जोन हैं। अगर जिलेवार देखे तो हरिद्वार में सबसे अधिक 273, ऊधमसिंह नगर में 27, देहरादून में 13, उत्तरकाशी में चार और चंपावत में एक कंटेनमेंट जोन है। ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में मेयर समेत 49 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। में डॉक्टर समेत के तीन स्वास्थ्य कर्मी भी पॉजिटिव मिले हैं। उधर, देहरादून जिला कारागार में 32 और बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को यहां कुल 95 बंदियों की कोरोना जांच हुई। जेल में कोरोना पॉजिटिव बंदियों की संख्या 97 पहुंच गई है।
उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 70 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को एम्स ऋषिकेश में टिहरी निवासी एक 28 वर्षीय व्यक्ति और मंगलौर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। दोनों कोरोना संक्रमित थे। वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कोरोना पीड़ित एक 30 वर्षीय, एक 70 वर्षीय और एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *