कोरोना के खिलाफ लड़ाई को अभी हल्के में लेने की भूल नहीं करनी है। संक्रमण के मामले हर रोज 400 से ज्यादा आ रहे हैं, ऐसे में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। बीते 24 घंटों में जितने मरीज ठीक हुए उससे दोगुने और बढ़ गए। यह आंकड़ा चिंतित करने वाला है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने का सिलसिला जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में एक बार फिर 400 से ज्यादा नए मरीज बढ़े हैं। जी हां, 485 नए संक्रमित मरीजों के साथ ही प्रदेश में कुल केस का आंकड़ा 16 हजार के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सबसे ज्यादा मामले 126 हरिद्वार और 120 मामले देहरादून से सामने आए हैं। वहीं, बागेश्वर में छह, चंपावत में छह, नैनीताल में 39, पौड़ी में 10, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 38, ऊधमसिंह नगर में 90 और उत्तरकाशी से 40 संक्रमित पाए गये हैं। इसके बाद अब मरीजों की संख्या 16014 हो चुकी है।
राज्य में बीते 24 घंटों में 289 मरीज ठीक होकर वापस घर लौटे हैं। जबकि अब तक कुल 11201 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अभी भी 4545 एक्टिव केस हैं। कोरोना के चलते 213 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना मरीजों की डबलिंग दर इस समय 26.64 दिन हो चुकी है तो वहीं रिकवरी रेट 69.95 फीसदी पहुंच गया है।
नए मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इससे साफ है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। पूरी सतर्कता के साथ अब भी प्रदेश के लोगों को सामाजिक दूरी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, जिससे इस संक्रमण को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *