स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 70205 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी तक 64939 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के 4052 एक्टिव केस हैं।
सर्दी का मौसम परवान चढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 512 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राजधानी देहरादून में कोरोना से सबसे ज्यादा मामले सामने आने का सिलसिला जारी है। अकेले नवंबर महीने में दो दिन कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले 11 नवंबर को कोरोना संक्रमण के 783 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 70205 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी तक 64939 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के 4052 एक्टिव केस हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 91.72 प्रतिशत है। हालांकि राज्य में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े डराने वाले हैं। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते पांच लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना से 1138 लोगों की मौत हो चुकी है। बृहस्पतिवार को भी राज्य में 386 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं छह लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई थी।
एक नजर कोरोनो के जिलेवार आकंड़ों पर
देहरादून – 204
चमोली – 45
नैनीताल – 43
हरिद्वार – 39
पौड़ी – 35
पिथौरागढ़ – 27
टिहरी – 23
यूएसनगर – 22
रुद्रप्रयाग – 20
अल्मोड़ा – 16
बागेश्वर – 14
चंपावत – 12
उत्तराकाशी – 12
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *