टिहरी में 28 और व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। हरिद्वार में नौ और देहरादून में छह पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सोमवार को उत्तराखंड के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 186 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने का सिलसिला जारी है। हर रोज नए संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1411 हो गई है। हालांकि कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 714 स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अलग-अलग अस्पतालों से सोमवार को 186 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
फिलहाल 646 पॉजिटिव मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। चिंता की बात यह भी कि अब तक कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी राज्य में हो चुकी है। सात मरीज अन्य राज्यों को भी चले गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लैब से जिन 697 सैंपलो की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें 56 मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। टिहरी में सर्वाधिक 28 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में आठ, देहरादून में छह और पौड़ी में चार नए मामले सामने आए हैं। बागेश्वर, चंपावत व रुद्रप्रयाग से दो-दो तथा चमोली व उधमसिंहनगर में एक-एक नया संक्रमित मरीज मिला है।
गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अलग-अलग अस्पतालों से आज 186 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में कुछ राहत की सांस ली है। क्योंकि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से पचास फीसद से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *