उत्तराखंड में देहरादून जिले में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। पिछले 10 दिनों का रेकॉर्ड देखें तो सबसे ज्यादा मामले यहां से हैं और संख्या भी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में प्रशासन की ओर से संक्रमण रोकने के प्रयास भी तेज किए गए हैं। आइए देखते हैं पिछले 24 घंटों में क्या रहा कोरोना का हाल…
उत्तराखंड में 6 सितंबर को शाम 7 बजे आए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना के 668 नए मामले पता चले हैं। इस दिन कुल 591 लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं। अभी 14 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल्स का रिजल्ट नहीं आया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में पिछले 7 दिनों में कोरोना का डबलिंग रेट 20.38 दिन हो गया है।
राज्य सरकार लगातार लोगों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाकर ही अपना कामकाज करने की सलाह दे रही है। उत्तराखंड सरकार के हेल्थ बुलेटिन में भी अब एक चित्र प्रकाशित किया जाने लगा है, जिसमें संदेश दिया गया है- मास्क न पहनना कोई समझदारी नहीं है।
राज्य में अब कोरोना के कुल पॉजिटिव केस 24629 हो गए हैं। इसमें से 16573 लोग ठीक हो गए हैं। दूसरे राज्यों में 75 लोग चले गए और अभी ऐक्टिव केस 7640 हैं। वहीं 341 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई।
पढ़ें- उत्तराखंड में कोराना संक्रमण दर 7.41 प्रतिशत पहुंची, देखिए 25वें हफ्ते के आंकड़े डरा रहे!
जिलेवार लिस्ट देखें तो आज सबसे ज्यादा कोराना के मामले देहरादून से ही आए। यहां 235 नए मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 6, चमोली में 18, चंपावत में 0, हरिद्वार में 103, नैनीताल में 39, पौड़ी गढ़वाल में 38, पिथौरागढ़ में 21, रुद्रप्रयाग में 31, टिहरी गढ़वाल में 54, ऊधम सिंह नगर में 69 और उत्तरकाशी में 54 संक्रमित लोग मिले हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *