कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने स्कूल-कॉलेज बंद करने के साथ ही कर्मचारियों को ऑफिस आने से मना कर दिया है। फिलहाल ऐहितयात के तौर पर यह सब उपाय 31 मार्च तक के लिए किए जा रहे हैं।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने स्कूल-कॉलेज बंद करने के साथ ही कर्मचारियों को ऑफिस आने से मना कर दिया है। अब वे घर पर रहकर काम करेंगे। फिलहाल ऐहितयात के तौर पर यह सब उपाय 31 मार्च तक के लिए किए जा रहे हैं। इस बीच हरिद्वार में गंगा आरती के लिए घाट पर लोगों के आने पर भी पाबंदी लागू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – कोरोना की दहशतः राज्य सरकार ने होटलों को किया अलर्ट, एडवाइजरी जारी
हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने एक आदेश जारी करते हुए 31 मार्च तक हर-की-पैड़ी में गंगा आरती वाली जगह पर आगंतुकों का प्रवेश रोक दिया है। हालांकि आरती लगातार होगी और श्रद्धालुओं के लिए लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। आपको बता दें कि मां गंगा के तट पर वाराणसी में भी गंगा आरती होती है और पिछले कुछ दिनों से वहां भी भीड़ घटी है। इक्का-दुक्का लोग भी वहां गंगा आरती में पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े – कोरोना के खौफ से मसूरी में सन्नाटा, होटलों के कमरे खाली, बुकिंग धड़ाधड़ कैंसल
इधर, उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक के साथ शासन-प्रशासन और भी अलर्ट हो गया है। उत्तराखंड ही नहीं समूचे देश के लिए अगले 10 दिन काफी अहम हैं। दरअसल, इस वायरस का असर 14 दिन में पूरी तरह से पता चलता है। इसके लिए फिलहाल सभी उपाय 31 मार्च को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अफवाह फैलाने से बचें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं।
2 comments
2 Comments
कोरोना UPDATE: उत्तराखंड में अभूतपूर्व अलर्ट, अब मॉल्स भी बंद – Hill-Mail | हिल-मेल
March 19, 2020, 7:27 pm[…] […]
REPLYकोरोनाः सीएम त्रिवेंद्र बोले- घबराएं नहीं, सतर्क रहें – Hill-Mail | हिल-मेल
March 19, 2020, 10:36 pm[…] […]
REPLY