कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मॉल्स और सामूहिक जगहों को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इसके बाद राज्य में मॉल्स बंद करने का फैसला लिया गया।
दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण की दहशत के बीच भारत में अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है। उत्तराखंड में अभूतपूर्व अलर्ट है। राज्य सरकार ने ऐहतियाती उपायों के तहत उत्तराखंड के सभी मॉल्स को 31 मार्च, 2020 तक बंद रखे जाने का निर्देश दिया है। ऋषिकेश और टिहरी में विदेशी सैलानियों कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मॉल्स और सामूहिक जगहों को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इसके बाद राज्य में मॉल्स बंद करने का फैसला लिया गया। बैठक केबाद सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नितेश झा ने उत्तराखंड महामारी रोग अधिनियम (कोविड-19) 2020 के अंतर्गत राज्य के भीतर सभी शॉपिंग मॉल्स को 31 मार्च तक बंद रखे जाने के निर्देश जारी कर दिए।
यह भी देखें – कोरोना: हर-की-पैड़ी में गंगा आरती में शामिल होने पर रोक
इससे पहले, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कोरोना वायरस COVID-19 से निपटने के लिए राज्य के समस्त नागरिकों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इससे निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। राज्य सरकार द्वारा इस बीमारी से बचने के संबंध में जागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। उन्होंने जनसामान्य से भ्रामक प्रचारों एवं अफवाहों से बचने की भी अपील की है।
मुख्य सचिव ने कहा कि आवश्यक सेवाएं जैसे पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सफाई आदि सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। खाद्यान्न, तेल सब्जियां, फल, पेट्रोल, डीजल आदि दैनिक आवश्यकता की सभी सामग्रियों की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन सभी वस्तुओं तथा सेवाओं की व्यवस्था भविष्य में भी सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्य सचिव ने समस्त नागरिकों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने, अनावश्यक यात्राओं से बचने, सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं सरकार द्वारा जारी की गयी गाईडलाईन्स का पालन करने हेतु अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी पर विश्वास रखते हुए अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड सरकार के हेल्पलाइन नंबर 104 एवं 1800-180-1200 पर संपर्क करें।
उधर, कुछ अपुष्ट मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में 128 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया है। चीन व अन्य प्रभावित देशों से आए 712 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण फर्स्ट स्टेज में है। सरकार इसे तीसरे या चौथे स्टेज में जाने से रोकने के इंतजाम कर रही है। प्रदेश में अब तक वायरस की जांच के लिए 78 सैंपल लिए भेजे गए हैं। जिसमें 28 सैंपल निगेटिव और एक मामला पॉजिटिव पाया गया है।
यह भी देखें – कोरोना से घबराएं नहीं उत्तराखंड के लोग, CM रावत ने बताया पुख्ता प्लान
इस बीच, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित ट्रेनी आईएफएस की हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि उनके संपर्क में आए दो डॉक्टरों पर भी निगरानी रखी जा रही है। उधर, लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी के जो दो प्रशिक्षु आइएएस सेल्फ क्वारंटाइन में हैं, वह वन अकादमी में चार प्रशिक्षु आइएफएस से मिले थे। इस मामले में जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त चारों प्रशिक्षु आइएफएस के सैंपल निगेटिव आए हैं। फिर भी एहतियात के रूप में उन्हें 14 दिन तक पृथक रहने को कहा गया है।
उधर, जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर बायोमैट्रिक के माध्यम से वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न को 31 मार्च तक रोकते हुए वितरण शुरू करने के आदेश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी को कहा गया है कि वह मैन्युअल खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराएं।
2 comments
2 Comments
कोरोनाः पीएम की अपील के बाद सीएम त्रिवेंद्र बोले- घबराएं नहीं, सतर्क रहें – Hill-Mail | हिल-मेल
March 19, 2020, 10:30 pm[…] कोरोना: अभूतपूर्व अलर्ट, 31 मार्च तक मॉल… […]
REPLYउत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली बसों की संख्या हुई आधी, पंजाब सेवा बंद - Hill-Mail | हिल-मेल
March 20, 2020, 8:26 pm[…] यह भी देखें – कोरोना: अभूतपूर्व अलर्ट, 31 मार्च तक मॉल… […]
REPLY