उत्तराखंड में भी रविवार को सड़कें सुनसान हैं, बाजार, दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं। लोग पीएम की अपील का समर्थन करते हुए जनता कर्फ्यू का साथ दे रहे हैं।
जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। देश भर के शहरों में सुबह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। उत्तराखंड में भी रविवार को सड़कें सुनसान हैं, बाजार, दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं। लोग पीएम की अपील का समर्थन करते हुए जनता कर्फ्यू का साथ दे रहे हैं।
सन्नाटा केवल शहरों में ही नहीं है, पहाड़ भी शांत हैं। आवाजाही थम सी गई है। प्रशासन की ओर से की गई अपील के बाद लोग स्वेच्छा से जनता कर्फ्यू के समर्थन कर रहे हैं।
देहरादून में सिटी ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद है। देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान के चलते संगठन ने रविवार को बसें संचालित न करने का फैसला लिया है। उन्होंने दावा किया कि सिटी बसें पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें सैनेटाइज किया जा रहा है, ताकि किसी भी यात्री को संक्रमण न फैले।
https://www.facebook.com/UttarakhandDIPR/videos/496267187917188/
वीडियो साभार – डीआईपीआर
उत्तराखंड में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई उपाय किए गए हैं। राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जिला पूर्ति विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं में कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने के आदेश दिए हैं।
जनता कर्फ्यू @ बागेश्वर, फोटो – डीआईपीआर
जनता कर्फ्यू @ बौराड़ी, नई टिहरी, फोटो – डीआईपीआर
जनता कर्फ्यू @ पुरोला, बड़कोट, फोटो – डीआईपीआर
जनता कर्फ्यू @ पौड़ी, फोटो – डीआईपीआर
जनता कर्फ्यू @ रुद्रपुर, फोटो – डीआईपीआर
1 comment
1 Comment
कोरोना: उत्तराखंड में लॉकडाउन! सीएम त्रिवेंद्र ने दिया बड़ा संकेत - Hill-Mail | हिल-मेल
March 22, 2020, 1:58 pm[…] क्या मैदान क्या पहाड़, उत्तराखंड में प… […]
REPLY