प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील के साथ ही लोगों से उन सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करने की अपील की थी, जो कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए दिनरात काम कर रहे हैं।
देश भर में कोरोना वायरस फैलने की दशहत के बीच रविवार का जनता कर्फ्यू बेहद सफल रहा। लोग दिन भर अपने घरों में रहे और इसके बाद शाम पांच बजे अपनी बालकनी पर आकर कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जीजान से जुटे कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड के देहरादून में शाम पांच बजते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और कोरोना वीरों के सम्मान में पांच मिनट तक तालियां, शंख, घंटी और बर्तन बजाए। राज्य के कई हिस्सों में इस तरह से कोरोना वीरों का सम्मान किए जाने की खबरें हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील के साथ ही लोगों से उन सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करने की अपील की थी, जो कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए दिनरात काम कर रहे हैं।
सीएम रावत ने अपने संदेश में कहा, कोरोना से जंग जीतने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। सरकार ने 31 मार्च तक उत्तराखंड में लॉकडाउन घोषित किया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां व सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। मैं जनता से अपील करता हूं कि इस महामारी से निपटने के लिए लोग अपने घरों में रहें। जनता की खाद्यान्न और स्वास्थ्य ज़रूरतों का ध्यान रखा जाएगा। जनता से अपील करता हूं कि इस कठिन वक्त में कोरोना को हराने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का स्वतः अनुपालन करें।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास में परिवार के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे लोगों का शुक्रिया अदा किया।
https://www.facebook.com/tsrawatbjp/videos/262439608083884/
उधर, गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घंटा बजाकर लोगों का शुक्रिया अदा किया।
1 commentकोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के बीच अपनी सेहत की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा में संलग्न चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों आदि के प्रति आभार ज्ञापन स्वरूप आज शाम 5:00 बजे श्री @GorakhnathMndr में घंटनाद किया गया।
सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः! pic.twitter.com/ESsnfCP36U
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 22, 2020
1 Comment
जनता कर्फ्यू को जबरदस्त रिस्पांस, पीएम मोदी बोले, अभी लंबी लड़ाई - Hill-Mail | हिल-मेल
March 22, 2020, 6:47 pm[…] कोरोना से जंग: लोगों ने तालियां, शंख, घं… […]
REPLY