टिहरी में सबसे अधिक 30 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद व चेन्नई से वापस लौटे हुए लोग हैं। देहरादून में भी 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चिंता की बात यह कि इनमें दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय का एक डॉक्टर, दो सफाई कर्मचारी और एक सुरक्षा कर्मी भी शामिल है।
उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को भी 75 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1637 हो गई है। कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 837 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। गढ़वाल व कुमाऊं मंडल अलग—अलग अस्पतालों में 778 एक्टिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती हैं। वहीं सात पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को चले गये हैं। इधर, आज भी राजधानी के पटेलनगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोना से एक और संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को पांच सरकारी व एक प्राइवेट लैब से जिन 1238 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें 75 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। टिहरी में सबसे अधिक 30 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद व चेन्नई से वापस लौटे हुए लोग हैं। देहरादून में भी 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चिंता की बात यह कि इनमें दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय का एक डाक्टर, दो सफाई कर्मचारी व एक सुरक्षा कर्मी भी शामिल है। दून अस्पताल मे अब तक 13 हेल्थ वर्कर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सब्जी मंडी में पूर्व में संक्रमित में पाये गये शख्स के संपर्क में आये दो और लोग पॉजीटिव मिले हैं। जबकि पांच स्थानीय लोग ऐसे हैं जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आये अन्य लोगों की तलाश कर रहा है। मुंबई, गुरुग्राम और दिल्ली से वापस लौटे एक-एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। हरिद्वार में भी मुंबई, महाराष्ट्र व दिल्ली से वापस लौटे 15 और लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा रुद्रप्रयाग में दिल्ली से वापस लौटे छह और लोग कोरोना पाजीटिव मिले हैं। उधमसिंहनगर में भी तीन नये मामले सामने आये हैं। चमोली में गुरुग्राम व दिल्ली से वापस लौटे तीन लोग संक्रमित पाये गये। जबकि पौड़ी में भी दिल्ली से लौटा हुआ एक शख्स संक्रमित मिला है। अलग—अलग अस्पतालों से आज छह संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *