कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बच्चे घर से ऑनलाइन पढ़ रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने विशेष पहल की है। अब 35 लाख किताबें उपलब्ध कराई गई है, जो छात्र ऑनलाइन ही पढ़ सकते हैं।
कोरोना काल में अनलॉक-2 के साथ ही सरकारी कामकाज की रफ्तार भी तेज हो गई है। आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय परिसर में राज्य के शासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में ‘‘ई-ग्रंथालय’’ का शुभारम्भ किया। प्रदेश के 05 विश्वविद्यालय एवं 104 महाविद्यालय ई-ग्रंथालय से जुड़ चुके हैं।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ई-ग्रंथालय से लाइब्रेरी का मैनेजमेंट सिस्टम डिजिटल प्रारूप पर होगा। इससे शिक्षकों, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य में काफी सुगमता होगी। उन्होंने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को एक पोर्टल से जोड़ा जा रहा है।
सीएम ने बताया कि यदि किसी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में कोई पुस्तक उपलब्ध न हो तो, इनके एक ही पोर्टल पर जुड़ने से ई-ग्रंथालय के माध्यम से विद्यार्थियों को सभी पुस्तकों का अध्ययन करने में सरलता रहेगी। ई-ग्रंथालय के माध्यम से विद्यार्थियों को 35 लाख पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इससे जुड़ेंगे। इस शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों के लिए ई-ग्रंथालय एक बड़ी सौगात है।
https://www.facebook.com/tsrawatbjp/photos/pcb.3543920645628431/3543920545628441
1 comment
1 Comment
उत्तराखंड में रोजगार की 'होप', 14 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डीटेल - Hill-Mail | हिल-मेल
July 2, 2020, 12:40 am[…] […]
REPLY