प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी और यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी के पति वरिष्ठ आईएएस राजेश भूषण को केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सचिव जैसा अहम पद दिया है। खास बात यह है कि कोरोना संकट से निपटने में राजेश भूषण की अब बड़ी भूमिका होगी।
उत्तराखंड के एक और सपूत को मोदी सरकार ने अहम जिम्मेदारी दी है। वरिष्ठ आईएएस राजेश भूषण बेंजवाल को केंद्र में स्वास्थ्य सचिव बनाया है। यह पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। यह खबर मिलने पर चमोली जिले के राजेश के गांव खाल में लोगों ने खुशियां मनाईं। खाल के मूल निवासी बेंजवाल 1987 बैच के बिहार कैडर के आईएएस हैं।
फिलहाल वह ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के तौर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सेवा दे रहे हैं। उन्हें इसी साल अप्रैल में ओएसडी बनाया गया था।
वह अपनी ईमानदारी एवं निस्वार्थ सेवा एवं बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि बेंजवाल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जनरल बीसी खंडूरी के दामाद और यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी के पति हैं।
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2100 के पार
कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, भूषण मौजूदा स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन का स्थान लेंगे जिनका तीन महीने का बढ़ाया गया कार्यकाल इसी महीने के आखिर में पूरा हो रहा है। नए स्वास्थ्य सचिव की नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब पूरा विभाग कोविड-19 महामारी से निपटने में व्यस्त है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन के शुरुआती चरण में पहुंच चुका है।
ऐसे में कोरोना संकट से निपटने की एक बड़ी चुनौती नए स्वास्थ्य सचिव बेंजवाल के सामने होगी।
1 comment
1 Comment
करोड़ों राम भक्तों की तमन्ना हो रही पूरी, अयोध्या जाएगी चारधाम की माटी और गंगा-यमुना का जल - Hill-Mail | हि
July 25, 2020, 10:22 am[…] […]
REPLY