कोरोना से बेहाल उत्तराखंड के मसूरी में आज एक हादसा हो गया। यहां एक पार्किंग का निर्माण हो रहा है। बताते हैं कि आज सुबह अचानक उसका एक हिस्सा ढह गया। गनीमत यह रही कि जब यह घटना घटी कोई उसके नीचे नहीं था वरना जान भी जा सकती थी।
उत्तराखंड से बड़ी खबर है। यहां मसूरी में आज सुबह एक निर्माणाधीन बहुउद्देशीय पार्किंग का कुछ हिस्सा ढह गया। गनीमत रही कि कोई उसकी चपेट में नहीं आया। आसपास के लोग सुरक्षित हैं। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई तो लोग इस पार्किंग के लिए जिम्मेदार शीर्ष इंजीनियरों पर ऐक्शन की मांग करने लगे। @AroraGirish ट्विटर हैंडल से गिरीश अरोड़ा ने लिखा, ‘जब भी कोई निर्माणाधीन इमारत या फ्लाइओवर आदि गिरता है तो उसके लिए जवाबदेह टॉप इंजीनियरों को कठोर दंड दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि भारत में ज्यादातर ऐसे मामलों की मुख्य वजह भ्रष्टाचार है।
Uttarakhand: Portion of under-construction multipurpose parking in Mussoorie collapsed today, no injuries/casualties reported. pic.twitter.com/dnpTslXRiD
— ANI (@ANI) May 1, 2021
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *