‘आप’ ने किया छह महीने में 1 लाख नौकरी और 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ते का वादा, हल्द्वानी में केजरीवाल-कोठियाल का रोड शो

‘आप’ ने किया छह महीने में 1 लाख नौकरी और 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ते का वादा, हल्द्वानी में केजरीवाल-कोठियाल का रोड शो

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों मिलकर 21 साल की दुर्दशा को 21 महीने में सुधारकर उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना साकार करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड के लिए पांच बड़ी घोषणाएं कीं।

2022 के सियासी समर के लिए खम ठोक रही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में चुनावी घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है। हल्द्वानी के दौरे में केजरीवाल ने उनकी पार्टी की सरकार बनने के छह महीने भीतर एक लाख नौकरियां देने, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये तक का बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया।

केजरीवाल ने पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों मिलकर 21 साल की दुर्दशा को 21 महीने में सुधारकर उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना साकार करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड के लिए पांच बड़ी घोषणाएं कीं।

1. हर युवा को रोजगार देना प्राथमिकता होगी। रोजगार मिलने हर परिवार के एक सदस्य को 5 हजार महीने का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
2. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में 80 प्रतिशत रोजगार उत्तराखंड के स्थानीय लोगों के लिए दिए जाएंगे।
3. सरकार बनने के 6 महीनों के भीतर ही एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
4. रोजगार पंजीयन के लिए सरकार जॉब पोर्टल चलाएगी। इसमें जॉब देने और जॉब लेने वालों को जोड़ा जाएगा और रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
5. रोजगार को बढ़ावा देने और पलायन रोकने के लिए अलग से मंत्रालय का गठन होगा।

केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन के कई विकल्प हैं, इन पर बेहतर ढंग से काम होगा, जिससे रोजगार और राजस्व बढ़ेगा। राज्य की सबसे बड़ी दिक्कत पलायन है, जिसकी वजह से यहां रोजगार के पर्याप्त अवसर न होना है। देवभूमि में लगातार कर्जा बढ़ रहा है। सरकार हजारों करोड़ों के राजस्व को लूट रही है, यदि दिल्ली की तरह इस रकम को विकास में खर्चा जाएं तो देवभूमि की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कैग 2019 की रिपोर्ट का उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार मुनाफे का बजट पेश कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि जो फ्लाईओवर सवा तीन सौ करोड़ में बनना था हमने उसे दिल्ली के भीतर 200 करोड़ की लागत से कम समय में बनाया। ऐसा भ्रष्टाचार रहित कामकाज ‘आप’ की सरकार में ही संभव है।

दिल्ली के सीएम ने कहा कि कर्नल कोठियाल साफ आदमी हैं, तभी उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। उन्होंने यूथ फाउंडेशन के जरिये हजारों युवाओं को सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में नौकरी के लिए प्रेरित किया। ‘आप’ मे शामिल होकर वह और भी मजबूत महसूस कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना संभव होगा।

भाजपा-कांग्रेस के अच्छे लोगों के लिए ‘आप’ के दरवाजे खुले

उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में कई ऐसे अच्छे लोग हैं, जो उत्तराखंड का विकास चाहते हैं। योग्य होकर भी दूसरी पार्टियों में असहज महसूस कर रहे हैं। ऐसे साफ छवि के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी के दरवाजे खुले हैं। उन्होंने कर्नल कोठियाल को एक बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोग कमाल कर सकते हैं। सब लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मैंने और कर्नल कोठियाल ने प्लानिंग कर ली है।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड का पानी और जवानी यहां के काम नहीं आ रही है। यहां के परिवारों की यही समस्या है कि उनका बेटा बड़ा होकर क्या करेगा। यहां का युवा फुर्तीला और जोशीला है। हमने यूथ फाउंडेशन के माध्यम से युवाओं के लिए जो किया, वह सभी जानते हैं। हालत यह है कि 25 हजार देकर मुझे 8 हजार की नौकरी मिल सकी। हमें पूरी उम्मीद है युवा ‘आप’ वोट को देकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करेगा।

प्रेस वार्ता के बाद अरविंद केजरीवाल और कर्नल कोठियाल तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल हुए । उन्होंने खुद तिरंगा की अगुवाई करते हुए खुली गाड़ी में रोड शो किया। इस दौरान भारी भीड़ जुटी। केजरीवाल भी माइक और तिरंगा लिए लोगों का जोश बढ़ाते रहे।

 

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this