संजय गुंज्याल 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री जीवन रक्ष पदक से सम्मानित गुंज्याल की गिनती उत्तराखंड के तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। दिसंबर 2021 में उन्होंने आईटीबीपी और बीएसएफ में डेप्यूटेशन के लिए आवेदन किया था। अब उन्हें बीएसएफ में बुलाया गया है।
उत्तराखंड के एडीजी इंटेलिजेंस संजय कुमार गुंज्याल को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में आईजी यानी महानिरीक्षक बनाया गया है। केंद्रीय बल में उनकी प्रतिनियुक्ति (डेप्यूटेशन) पांच साल के लिए है। केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
संजय गुंज्याल 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री जीवन रक्ष पदक से सम्मानित गुंज्याल की गिनती उत्तराखंड के तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। दिसंबर 2021 में उन्होंने आईटीबीपी और बीएसएफ में डेप्यूटेशन के लिए आवेदन किया था। अब उन्हें बीएसएफ में बुलाया गया है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले दस आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई थी। तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाया गया था। पिछले साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान संजय कुमार गुंज्याल ने उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ की जिम्मेदारी निभाई थी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *