सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। 4 जुलाई 2021 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी और वह राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने थे। इस एक साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई उतार चढाव देखे। इस एक साल के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव का भी सामना करना पड़ा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। 4 जुलाई 2021 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी और वह राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने थे। इस एक साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई उतार चढाव देखे। इस एक साल के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव का भी सामना करना पड़ा। भले ही वह अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं हुए लेकिन उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाया और फिर से राज्य की कमान संभाली। उसके बाद हुए विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने भारी बहुमत से विजय हासिल की और पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया था वह उस भरोसे में कामयाब हुए।
उत्तराखंड में अभी तक जो भी दल सत्ता में रहा था वह दोबारा से सत्ता पर काबिज नहीं हुआ था लेकिन धामी सरकार ने इस मिथ्य को तोडा और दोबारा से सत्ता में आये और अपनी सीट हारने के बाद भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें दोबारा से राज्य की कमान सौंपी।
जेपी ने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया और उन्होंने चार साल से ज्यादा समय तक सरकार चलाई उसके बाद तीरथ सिंह रावत को राज्य की कमान सौंपी गई जो कि गढ़वाल के सांसद भी थे उन्होंने कुछ समय तक राज्य का नेतृत्व किया और वह भी ज्यादा समय तक सरकार नहीं चला पाये और उसके बाद पुष्कर सिंह धामी को राज्य की कमान सौंपी गई।
उत्तराखंड का विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही लड़ा गया और उन्होंने भारी बहुमत से बीजेपी का जिताया लेकिन वह अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं हुए इसके बावजूद भी बीजेपी हाई कमान ने उन्होंने दोबारा से सत्ता सौंपी और उसके बाद हुए उपचुनाव में भारी बहुमत से विजयी हुए।
अब वह एक सधे हुए नेता के रूप में राज्य को चला रहे हैं और राज्य की उन्नति और प्रगति के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार आपस में समन्वय बनाकर 2025 तक उत्तराखंड को हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ एवं आदर्श राज्य बनाएंगे, एवं अपने देश, अपनी मातृभूमि की सेवा कर हम एकात्म मानववाद के दर्शन को सार्थक कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम अपने राज्य व इस महान राष्ट्र के सपनों को पूर्ण करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में हमें मिली जीत ने हमारे दायित्वों को बढ़ा दिया है और अब हमें एक क्षण की भी देर ना करते हुए इस राज्य की जन आकांक्षाओं को पूर्ण कर के दिखाना है।
हमें गांव-गांव तक बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाना है, प्रदेश में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है, अपनी सांस्कृतिक पहचान को और अधिक समृद्ध बनाना है। हमें समाज के दायित्वों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्हें पूर्ण करना है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत जिस विकास यात्रा पर अग्रसर है, हमें उत्तराखंड को उसका सबसे योग्य राज्य बनाना है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *