सुरकंडा मंदिर में टेक्निकल फॉल्ट के चलते रोपवे बीच रास्ते हवा में ही लटक गई। ट्रोली में टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय सहित 60 से 70 यात्री मौजूद थे। किसी नुकसान की खबर नही।
टिहरी जिले के सुरकंडा देवी मंदिर से बड़ी खबर आई है। सुरकंडा देवी ट्रॉली बीच हवा में फंस गई है थी। इसमें टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय सहित कई श्रद्धालु कई देर से फंसे हुए थे हालांकि, अभी तक कोई हताहत की घटना सामने नहीं आई है लेकिन काफी देर से न सिर्फ विधायक किशोर उपाध्याय बल्कि तमाम लगभग 50से 60 पर्यटक भी ट्रॉली में फंसे हुए थे जिन्हे सुरक्षित निकाल लिया गया है।
आपको बता दें कि टिहरी विधानसभा सीट से विधायक किशोर उपाध्याय भी सुरकंडा देवी माता के दर्शन करने गए थे इसी दौरान रोपवे में कुछ खामियां आने की वजह से विधायक, हवा में लटके ट्रॉली में फंस गए थे
भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि यह गंभीर सवाल है जिससे ट्रॉली बीच में रुक गई इसको बहुत गंभीरता से लेना चाहिए हम किसी की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल सकते हैं मां सुरकंडा आखिर क्या चाहती है। पूरे तंत्र को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *