लोनिवि मंत्री ने कोटद्वार के मालन नदी पर बने पुल के टूटने के मामले में लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने सचिव को निर्देश दिये हैं कि सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गो को खोला जाये।
PWD मंत्री Satpal Maharaj ने सचिव पंकज पांडेय को जांच के दिए आदेश
प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई, पर्यटन, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबन्धन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने भारी बारिश के बाद बाढ़ और भू-कटाव की चपेट में आये कोटद्वार के मालन नदी पर बने पुल के टूटने के मामले में लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय को जांच के आदेश दिए हैं।
प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई, पर्यटन, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबन्धन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने भारी बारिश के बाद बाढ़ और भू-कटाव की चपेट में आये कोटद्वार के मालन नदी पर बने पुल के टूटने के मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय को शीघ्र इसकी जांच का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सचिव को निर्देश दिए हैं कि पुल के गिरने के क्या कारण रहे हैं इसकी विस्तृत जांच की जाए।
लोनिवि मंत्री ने विभागीय सचिव को निर्देश दिये हैं कि सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गो को खोला जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बरसात बंद होने के पश्चात तत्काल प्रदेश की सभी सड़कों को ठीक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता जयपाल सिंह से प्रदेश की सभी नदियों की स्थिति और जल स्तर का ब्यौरा भी तलब किया है।
क्यों हुआ Malan नदी पर बना पुल शतीग्रस्त?
उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है बारिश के कारण यहां पर लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर सड़कों को भारी नुकसान हुआ है तो कई जगहों पर भूस्ख्लन होने से सड़कें बंद हो गई है। जिससे यातायात व्यवस्था ठप्प हो गई है। अब एक ताजा खबर आई कि कोटद्वार के मालन नदी पर बना पुल टूट गया है।
यह भी पढ़ें: भूस्खलन : भारत का सर्वाधिक असुरक्षित राज्य है उत्तराखंड
गौरतलब रहे कि कोटद्वार में भी भारी बारिश के कारण मालन नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल टूटने से कोटद्वार का भाबर से सपंर्क भी टूट गया। इससे पुल से भाबर व कोटद्वार के बीच सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता था।
इसके अलावा भाबर में कई फैक्टरियों तक जाने वाले मालवाहन भी फंस गए हैं। पुल टूटने की एक वजह अधिक मात्रा में खनन होना भी बताया जा रहा है। इस पुल के टूटने के कारण कोटद्वार का भाबर से सपंर्क कट गया है जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पढ़ें: कोटद्वार के मालन नदी पर बना पुल टूटा, 50 हजार की आबादी होगी इससे प्रभावित
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *