Happy Periods Day: जितेंद्र ने यह कदम उठाया क्योंकि वह जानते थे कि लोग आज भी मासिक धर्म को लेकर भ्रांतियों में उलझे हुए हैं। लोग इसे छुआछूत और अशुद्ध मानते हैं, जो बिलकुल गलत है।
Happy Periods Day: बेटी के पहले पीरियड्स पर मनाया जश्न
उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक ऐसा अनोखा जश्न हुआ जो सबके बीच चर्चा का विषय बन गया। इस जश्न की खास बात थी कि एक पिता ने अपनी बेटी के पहले मासिक धर्म (पीरियड्स) के आने पर उसे खास तरीके से मनाया। यह बात बहुत ही अनोखी थी क्योंकि आजकल ऐसा करना कुछ अजीब समझा जाता है।
Happy Periods Day: बेटी के साथ मनाया जश्न
काशीपुर के म्यूजिक टीचर, जितेंद्र भट्ट ने बेटी के पहले पीरियड्स पर जश्न बेटी के जन्मदिन की तरह इसे मनाया। उन्होंने केक काटकर सभी के साथ जश्न मनाया। जितेंद्र ने यह कदम उठाया क्योंकि वह जानते थे कि लोग आज भी मासिक धर्म को लेकर भ्रांतियों में उलझे हुए हैं। लोग इसे छुआछूत और अशुद्ध मानते हैं, जो बिलकुल गलत है।
Periods Day पर जितेंद्र भट्ट के इस कदम से लोगों को सच्चाई को जानने का मौका मिला। इस जश्न से काशीपुर के लोगों में एक नई सोच और बदलाव की भावना जागृत की। लोग पीरियड्स के बारे में खुलकर बात नहीं करते, लेकिंग एक शुरआत हुई है जिससे भ्रांतियों को दूर किया जा सके।
इस अद्भुत कदम ने बच्ची की माँ भावना, चाची अनीता, और उसकी गुरु प्रज्ञा को भी गर्व महसूस करने का मौका दिया। इस जश्न ने महिला रोग विशेषज्ञ डॉ नवप्रीत कौर के भी समर्थन को प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि पीरियड्स एक सामान्य प्रक्रिया है और किसी भी तरह की छुआछूत या अशुद्धता से जुड़ा नहीं है।
जितेंद्र के इस कदम ने लोगों की सोच बदली और मासिक धर्म को लेकर भ्रांतियों को दूर किया। यह उनके और उनकी बेटी के बीच एक खास रिश्ते को मजबूत किया और समाज में जागरूकता को बढ़ाया। उन्हें सभी लोगों की प्रशंसा मिली और उनके यह साहसी कदम के लिए सभी ने उन्हें बधाई दी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *